बीजापुर में सफलतापूर्ण मनाया गया विश्व वन्यजीव दिवस

बीजापुर 03 मार्च 2024/ विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर आज 03 मार्च को इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर द्वारा  संजय रौतिया सहायक संचालक बफर क्षेत्र मनोज बघेल अधीक्षक कोर क्षेत्र, बीजापुर वनमंडल से उप वनमंडलाधिकारी देवेंद्र गोंड की उपस्थिति में विश्व वन्य जीव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा संजय रौतीया द्वारा बच्चों सभा को बताया गया। इसके उपरांत विशेषज्ञों द्वारा वन्य जीवों के संरक्षण के लिए वन में आग ना लगे इसके लिए आवश्यक प्रयास, शिकार की रोकथाम, वृक्षों / वनस्पतियों/ वन्य प्राणियों का मानव जीवन में महत्व, जैव विविधता, वन्य प्राणियों की पहचान , सापों की पहचान एवम सर्प दंश की प्राथमिक उपचार विषय पर बीजापुर जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आए स्कूली/ कॉलेज के विद्यार्थियों/ वन अमले को चलचित्र एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण कर वन / वन्य जीव संरक्षण के बारे में बताया गया ।और सभी से यह अपील की की वनों और वन्यजीवों को बचाने सभी भागीदार बने। 

नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी रायपुर के  एम सूरज,  मोइज अहमद एवं प्राणी संरक्षण कल्याण समिति दंतेवाड़ा के  गणेश निषाद, अमित मिश्रा द्वारा प्रतुतिकरण किया गया । कार्यक्रम में लगभग 50 विद्यार्थी एवम 30 वन कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन नरेश फूलमाद्री ने किया l कार्यक्रम के अंत में  दीपक बघेल परिक्षेत्र अधिकारी बीजापुर बफर ने आभार प्रकट किया ।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस्तर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप पहुँचे भगवान के दरबार मे ,पूजा अर्चना कर जीत की दुआ मांगी

Mon Mar 4 , 2024
जगदलपुर:- भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार की शाम लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिम्मेदारी मिलते ही लगातार महेश कश्यप धुआंदार जनसम्पर्क में जुटते नजर आ रहे है, शनिवार को उन्होंने जगदलपुर स्थित माँ दन्तेश्वरी […]

You May Like