जिले में शराब का बड़ा खेल आबकारी अधिकारी नेताओं का बँधा हैं कमीशन
बीजापुर। मैं सरकार का रेवेन्यू बढ़ा रहा हूं मैं नहीं करूंगा तो क़ोई और आकर शराब का काला बाजार करेगा, क्योंकि की नेता से लेकर अधिकारियों तक सब को कमीशन जाता है इसलिए इतने वर्षो से मैं यहाँ टिका हुआ हूं।
आदिवासी बाहुल्य बीजापुर जिला मुख्यालय में शराब की कालाबाजारी चरम पर हैं जिसका बीड़ा खुद सरकारी शराब दुकान में बैठा मैनेजर ने उठा रखा हैं जो बेधड़क ग्रामीण स्तर में ब्लैक में शराब बेचने वाले कोचीयाओं को शराब की सप्लाई कर रहा है सरकारी दुकान से जिन शराबों की भारी मात्रा में तस्करी किया जा रहा हैं यह सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कर रहा हैं या नहीं यह तो उक्त मैनेजर ही जानता हैं ।
गौरतलाब हैं की बीजापुर में संचालित शासकीय मदिरा दुकान देसी-अंग्रेजी शराब की खपत से ही आबकारी विभाग रोजाना 15 लाख से भी अधिक आय अर्जित कर रहा है यानी एक दुकान से सालाना 54 करोड़ 75 लाख तथा भैरमगढ़,भोपालपटनम, बीजापुर कुल पांच देसी-विदेशी शराब दुकानों से लगभग 200 करोड़ से भी अधिक की शराब खपत हो रही है यह केवल सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है। मगर वह शराब की बोतलों का हिसाब कहां है जिसे चोरी छुपे खपाया जा रहा है जिसका पैसा सीधे तौर पर स्थानीय नेता एवं अधिकारियों की जब में कमीशन के तौर पर डाला जा रहा है।
___________________________________________
सरकारी दुकाने से जिन कोचियाओं को शराब सप्लाई हो रही हैं वह अधिक कमाई के लालच में शराब में मिलावट कर बेच रहे हैं इस मिलावटी शराब के सेवन फेफड़ों की गंभीर बीमारी औऱ कुछ ही दिनों में जान जाने का खतरा भी बना हुआ हैं उक्त कोचिया के खिलाफ मिलावटी शराब की शिकायत भी की गई मगर कार्रवाई नहीं हुई क्योकि आबकारी अधिकारी से सीधा कनेक्शन है।
___________________________________________
सीधी बात
शराब दुकान के मैनेजर से हुई बात के कुछ अंश
सवाल – आदरणीय क्या मैं आपका नाम जान सकता हूं
जवाब – गोपी जायसवाल
सवाल – आपके खिलाफ शिकायत मिली हैं की आप मद्देड, क्षेत्र के एक कोचिया को ब्लैक में शराब बेचते हैं।
जवाब – सही सुना हैं यह सिस्टम का एक हिस्सा हैं मुझे सभी को मैंनेज करना पड़ता हैं अधिकारी नेता सभी का कमीशन देना पड़ता हैं
सवाल – क्या आप सही कर रहे हैं
जवाब – आप बताइये यह सही हैं या गतल मैं नहीं करूंगा तो मेरी जगह क़ोई और आएगा वो इस कार्य को अंजाम देगा
सवाल- सरकारी शराब दुकान से इस तरहा शराब को ब्लैक में बेचकर शासन को चुना लगा रहे हो
जवाब – इसमें चुना लगाने वाली क़ोई बात नहीं हैं बल्कि हम सरकार की रिवेन्यू बढ़ा रहे हैं लगभग प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित सरकारी शराब दुकान में ब्लैक मार्केटिंग चल रहा हैं
__________________________________________
सरकारी शराब दुकान से ब्लैक में शराब बेचना नियम के विरुद्ध हैं मैनेजर द्वारा ऐसा किया जा रहा हैं तो मैं इसकी जांच कराऊंगा
रघुवीर सिंग राठौर
डीईओ/आबकारी