जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को 134 लोगों को उनके गुम मोबाइल लौटाए तो उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। पूर्व में गुम हुए इन मोबाइल की लोग उम्मीद छोड़ चुके थे। पुलिस को मोबाइल ढूंढने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने मोबाइल लौटने के बाद लोगो से सायबर हाईजिन बनाये रखने हेतु एवं पुलिस के सहयोग करने के दृष्टिकोण से पुलिस मित्र बनने की अपील की गौरतलब है कि वर्तमान में गुम हुये मोबाईल की रिपोर्ट करने हेतु समस्त थानों में नये पोर्टल CEIR PORTAL की शुरूआत की गई है।
Next Post
दल्ली -राजहरा रेल लाईन का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग रेल मंत्री से बस्तर सांसद ने की।
Thu Jul 4 , 2024
You May Like
-
5 months ago
अयोध्या धाम यात्रा हेतु चयनित यात्रियों की सूची