उत्साह और उमंग के साथ जोन स्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य शुभारंभ

बीजापुर 31 अक्टूबर 2025।खेल भावना, ऊर्जा और उल्लास से परिपूर्ण वातावरण में जोन स्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य शुभारंभ बीजापुर के मिनी स्टेडियम में किया,कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जागेश्वर कौशल ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद बीजापुर के पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों ने मशाल जलाकर खेल प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बस्तर ओलंपिक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं आदिवासी अंचल के युवाओं में छिपी खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का अवसर प्रदान करना है।अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में खेलों के प्रति रुचि, अनुशासन, भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं।

बीजापुर के अलावा जोन स्तरीय आयोजन तोयनार, इलमिडी और कुटरू में भी संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के हजारों खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल मैदानों में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने योग्य रहा। प्रतियोगिताओं के आरंभ से पूर्व पारंपरिक स्वागत गीतों एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

बस्तर ओलंपिक 2025 के अंतर्गत इस वर्ष भी पारंपरिक खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, गिल्ली-डंडा, रस्साकशी, लंबी दौड़, लंबी कूद, के साथ-साथ पारंपरिक नृत्य एवं लोकगीत प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इन खेलों के माध्यम से बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारीगण, शिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी ने इस आयोजन को खेल और संस्कृति के संगम के रूप में सराहा। खिलाड़ियों ने भी कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि गांव-गांव में खेलों की नई ऊर्जा का संचार करते हैं।

बस्तर ओलंपिक का यह जोन स्तरीय आयोजन खेल भावना, परंपरा और सांस्कृतिक एकता की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत कर रहा है। मैदानों पर उमड़ती भीड़, बच्चों का उत्साह और खिलाड़ियों का संघर्ष इस आयोजन को सचमुच एक लोक उत्सव का रूप दे रहा है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीजापुर के 5722 से अधिक पी एम आवास का होगा भूमिपूजन एवं गृह प्रवेश

Fri Oct 31 , 2025
प्रधानमंत्री के हाथों गुदमा के माड़वी समबारू को मिलेगी खुशियों की चाबी बीजापुर 31 अक्टूबर 2025- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेश और भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में 1 नंवबर को […]

You May Like