कोटपा एक्ट 2003 अंतर्गत उसूर ब्लॉक में चालानी कार्यवाही

बीजापुर 03 दिसंबर 2024/जिले में तम्बाकू सेवन उपयोग के नियंत्रण एवं धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रवर्तन दल के द्वारा कोटपा एक्ट 2003 के तहत उसूर ब्लॉक में चालानी कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश सिंग ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया ।उक्त कार्यवाही में 35 चालान के माध्यम से 7,250 रुपए की राशि प्राप्त किया गया 

 कार्यवाही अंतर्गत धारा 04 के तहत सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान सेवन प्रतिबंधित है। धारा 06 अ के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पाद बेचने व खरीदने पर प्रतिबंध धारा 06 ब तहत स्कूल के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंध है। तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते पाये जाने पर समझाईश देने के साथ-साथ धूम्रपान रहित क्षेत्र व नाबालिग बच्चों के खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध का बोर्ड लगाते हुए चलानी कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग से नोडल एन टी सी पी डॉक्टर मनोज लम्बाड़ी , डॉ नैतिक मंडावी एएमओ उसूर , डॉ नीतू चन्द्रवंशी एएमओ उसूर , प्रियंका मौर्या एएनएम एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया-दीपक बैज

Wed Dec 4 , 2024
साय सरकार 1 साल का जश्न मना रही, दिव्यांग आंदोलन को मजबूर है-दीपक बैज जगदलपुर। आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी राजीव भवन जगदलपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा,छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार अपने एक साल पूरे होने का जश्न मना रही […]

You May Like

Breaking News