शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने बनाएं ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान – कलेक्टर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर, 19 फरवरी 2024/कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक के मददेनजर ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाने कहा। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीच में आने वाले बिजली पोल की भी शिफ्टिंग करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि हाईवे के किनारे जो मवेशी घूमते रहते हैं उनकी लगातार निगरानी करते हुए उनके मालिको के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। 

कलेक्टर ने स्कूल और काॅलेज के बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने अभियान चलाने कहा। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाने की जरूरत है। परिवहन, नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर यह प्लान बनाया जाए। कलेक्टर ने चैक में बाईं ओर रोड फ्री रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रेड सिग्नल होने पर जेब्रा क्राॅस मुक्त वाहन खड़ी करने और हेल्मेट के प्रति लोगों को जागरूक करने कहा। बैठक में परिवहन अधिकारी श्री अनुभव शर्मा ने बताया कि जिले में पांच ब्लैक स्पाॅट सेंदरी चौक कोनी, रानीगांव चैक मदनपुरी, मस्तूरी हाईवे तिराहा, गमंजू मोड़ तखतपुर और मटियारी बेलतरा मोड़, सीपत है। इसी प्रकार 02 ग्रे स्पाॅट मंगला चैक और तिफरा यदुनंदन नगर मोड़ है। यातायात डीएसपी ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों, यातायात संकेत उल्लंघन करने वालों, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर में चार प्रमुख स्थानों पर ओवर स्पीड संबंधी कैमरे लगाए गए हैं जिनके जरिए जल्द ही गति सीमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन स्थानों में गति सीमा के सूचनात्मक बोर्ड भी लगाए जाएंगे। विभिन्न चौक-चौराहों में लगाए गए कैमरों के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब तक 11317 प्रकरण ई चालान के जरिए भेजे गए हैं जिनमें से चार हजार प्रकरण में 36 लाख 59 हजार रूपए का चालान शुल्क काटा गया। नशे में वाहन चलाने वाले 1530 लोगों पर विगत वर्ष कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि ब्लैक स्पाॅट्स जो चिन्हित किए गए हैं उनमें रंबल स्ट्रीप लगाना, सूचनात्मक बोर्ड, ब्लैक स्पाॅट सिम्बॅाल लगाना और कैट आई लगाना जैसा कार्य किया जाना है। लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 22 चौक -चौराहों एवं प्रमुख मार्गो में जिंगल द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी पहुंचाई जा रही है। बैठक में नगर निगम कमिश्नर  अमित कुमार सहित सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्कूली बच्चों की हाजिरी दिन में दो बार ली जायेगी,कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा

Mon Feb 19 , 2024
महतारी वंदन के लिए आवेदन करने आज अंतिम दिन बिलासपुर,19 फरवरी 2024/ स्कूलों में बच्चों की अब दो बार हाजिरी ली जायेगी। पहली हाजिरी स्कूल खुलने पर प्रथम पीरियड में और दूसरी हाजिरी मध्यान्ह भोजन के बाद ली जायेगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल की बैठक में इस आशय […]

You May Like