गांजा तस्करी करने वाले 01 युवक पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 अवैध रूप से गांजा तस्करी करते बस स्टैंड से पकड़े गए एक आरोपी
 आरोपी ओडिशा के कोरापुट जिला के रहने वाले हैं
 आरोपी के कब्जे से 11.300किलोग्राम अवैध गांजा बरामद बरामद किया गया
 जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,13,500/- रूपये
 बेहद ही शातिराना तरीके से किया जाता था तस्करी

जगदलपुर- नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने जानकारी देते हुए बताया  कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति बस स्टैंड के पीछे ख़डी बस के पीछे खड़ी बस के पास हरा रंग का हाफ टी शर्ट नीला रंग का जींस पहना खड़ा है, जिसके पास एक सफ़ेद लाल रंग के विमल गुटखा झोला है,जिसमें से मादक पदार्थ गांजा जैसे महक आ रही हैं, ऐसा लग रहा है कि झोला के अंदर गांजा हैं, और बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं, कि सूचना पर  थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बस स्टैंड जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर बताये हुलिया के एक लडका बस स्टैंड के पीछे में मिलने पर उक्त व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना नाम लुकू ध्रुवा पिता झितरु ध्रुवा उम्र 30 वर्ष निवासी गोडाघाट थाना रामगिरी जिला कोरापुट उड़ीसा का होना बताये जिनके पास में रखे एक विमल झोला की तलाशी लेने पर 11.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से उक्त आरोपी को 20(b)(ii)(B) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चोरी के एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thu Mar 27 , 2025
आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पल्सर क्रमांक CG 17 KV 5112 को आरोपी के कब्जे से किया गया जप्त  जगदलपुर- नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने जानकारी देते हुए बताया  कि  ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में मनीष मरकाम पिता बंशीलाल मरकाम थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज […]

You May Like

Breaking News