बस्तर संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन सौंप लापरवाही पूर्वक नसबंदी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की
बीजापुर। डॉक्टर की लापरवाही से नसबंदी ऑपरेशन से पीड़ित हुई महिला को उपचार की सहायता राशि देने औऱ लापरवाह डॉ.सचिन पापड़ीकर के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों नें संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। कार्रवाई नहीं करने पर उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। 
गौरतलब है की बीजापुर मातृत्व शिशु अस्पताल में डॉ सचिन पापड़ीकर कि गैरजिम्मेदाराना रवैया औऱ नसबंदी ऑपरेशन में गंभीर लापरवाही के कारण एक महिला की जान जोखिम में है, लेकिन आँखों में नज़रंदाजी का पट्टी बांधे, कानो नें शायद अधिकारियों नें रुई ढूंस लिया हो, जिन्होने प्रणकर लिया है की अव्यवस्था को नहीं सुधारा जाएगा। चाहे जो भी हो जाये।
आज आम आदमी पार्टी के महामंत्री समीर खान नें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बस्तर संभागीय कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया उन्होंने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी की नसबंदी करने वाले लापरवाह डॉक्टर सचिन पापड़ीकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने उग्र धरना प्रदर्शन करेगा वही इस दौरान उन्होंने कहा नसबंदी से पीड़ित महिला को तत्काल उपचार के लिए सहायता राशि प्रदान किया जाए। आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान ने बीजापुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की अवस्थाओं को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पर भी निशाना साधा, मंत्री जी सीधे हेलीकॉप्टर में बैठकर बीजापुर पहुंचते हैं और करोड रुपए की लागत से मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाने आश्वासन का लॉलीपॉप थमा कर चल देते हैं जिन्हे यह देखना है बीजापुर जिला एवं मातृत्व शिशु अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी बदतर हैं। जहां पदस्थ डॉक्टरों को लाखों रुपए का पैकेज देने के बाद भी मरीजों की जान जोखिम पड़ रहीं है, शिकायतों के बाद भी डॉक्टर के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता है आखिर लापरवाह डॉक्टर को किसका संरक्षण प्राप्त है, क्या आगे भी यही सिलसिला जारी रहेगा, महिलोंओं की जाने जोखिम में पड़ते रहेगी या साइलेंट मौत होता रहेगा।
मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने करोड़ो रुपये का मद सालाना राज्य औऱ केंद्र सरकार से मिलता है डीएमएफ मद से अलग पैसा मिलता है। इतना सब कुछ मिलने के बाद भी उपचार के मामले में जिला एवं मातृत्व शिशु हॉस्पिटल की दशा इतनी खराब क्यों हो रहीं है। इसकी एक ही वजह है भ्र्ष्टाचार में जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी पूरी तरह लिप्त हो चुके हैं।
बीजापुर जिला एवं मातृत्व शिशु अस्पताल में उपचार की अवस्थाओं सुधारने के साथ ही नसबंदी से पीड़ित हुई महिला को तत्काल मुआवजा राशि देने एवं डॉक्टर सचिन पापड़ीकर के खिलाफ जांच कर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए बस्तर संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा, कार्यवाही नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन सौंपनें के दौरान आप नेता समीर खान के साथ कपिल ठाकुर ,उत्तम नाग,गीता बघेल,रोहित यालम, शिवा स्वर्णकार, राकेश कश्यप, मतीन, राजू, सोनू बघेल औऱ अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।