जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण में हुए मतदान परिणाम की घोषणा 

रिटर्निंग ऑफिसर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को दिया प्रमाण पत्र

बिलासपुर, 20 फरवरी 2025/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत पंचायत सदस्यों हेतु प्रथम चरण में मस्तूरी निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से 14 में 17 फरवरी 2025 को हुए चुनाव के बाद सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा जिला पंचायत सभाकक्ष के प्रथम तल में की गई।

सारणीकरण का कार्य जिला पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर  संदीप कुमार अग्रवाल तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मनीष साहू एवं श्रीमती शिवानी सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से श्री राजेन्द्र धीवर ने 11103 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नंदनी पवन साहू पर 2278 वोटो से जीत दर्ज की, इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 11 से अरूना चन्द्रप्रकाश सूर्या ने 12946 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंजली राजू सूर्यवंशी को 5588 वोटो से हराया। क्षेत्र क्रमांक 12 में दामोदर कांत ने 6664 मत प्राप्त कर एस कुमार मनहर से 899 वोटो की बढ़त प्राप्त की। क्षेत्र क्रमांक 13 से सतकली बावरे ने 9580 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी भगवती सुरेश खटकर को 1788 वोटो से हराया। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रीमती राधा खिलावन पटेल ने 15916 मत प्राप्त कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सोनल मयंक साहू से 7295 वोटो से जीत दर्ज की। जिला पंचायत सदस्य के लिए नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को रिटर्निंग ऑफिसर संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

द्वितीय चरण में भोपालपटनम एवं उसूर जनपद पंचायत क्षेत्र में हुआ मतदान

Thu Feb 20 , 2025
लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं में गजब का उत्साह मतदान केन्द्रों में पर्याप्त बुनियादि सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य अमला भी रहे मौजूद आदर्श मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन बना आकर्षण का केन्द्र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंदरूनी क्षेत्रों के मतदाता निर्भीक होकर किए मतदान बीजापुर 20 फरवरी 2025- त्रिस्तरीय […]

You May Like