बदहाल बासागुड़ा स्वास्थ्य केंद्र का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण 

स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न विकास कार्यो का लिया जायजा, अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस

बीजापुर 20 दिसम्बर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने उसूर ब्लाॅक का दौरा कर स्वास्थ्य शिक्षा सहित विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान बासागुड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दैनिक ओपीडी, आईपीडी सहित स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया एवं जीवनदीप समिति के माध्यम से दो सफाईकर्मी, 1 लैब राईडर की नियुक्ति एवं डिजीटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट के निबटान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा बाईक एम्बूलेंस को मरम्मत कराने को कहा।

बासागुड़ा के पोटाकेबिन निरीक्षण के दौरान परिसर में मुरमीकरण, विद्युत व्यवस्था, विद्युत पंखा सहित खिड़कियो में जाली लगाने परिसर को स्वच्छ रखने सहित मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम नियमित स्वास्थ्य जांच, भोजन व्यवस्था इत्यादि का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

राजस्व विभाग अन्र्तगत अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों की जानकारी ली एवं उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जो पटवारी अपने हल्का मुख्यालय में उपस्थित नहीं होते है वे सभी तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर नक्शा बटांकन आधार शिविर में हितग्राहियों के आधार, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने का कार्य करेंगे। सभी प्रकरण ईकोर्ट के माध्यम से दर्ज करने तथा कोई भी प्रकरण ऑनलाइन दर्ज नहीं करने के निर्देश दिए। कानूनगो शाखा, डब्ल्यूबीएन शाखा के सभी पंजी तथा पटवारियों की सेवा पुस्तिका अद्यतन रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उसूर के बालक छात्रावास में शौचालय मरम्मत कराने, खाना बनाने के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने संक्रमित बिमारियों से ग्रसित बच्चों को अलग कक्ष में रखने के निर्देश दिए। आरओ वाटर कूलर का अवलोकन कर उसे दूरूस्त कराने के निर्देश दिए।

नवीन कन्या आश्रम में सीसी सड़क निर्माण तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन निर्धारित समय तक करने को कहा। आवापल्ली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित आधार शिविर का अवलोकन करते हुए जो भी हितग्राही शिविर में आधार बनाने आ रहे हैं। सभी हितग्राहियों का आधार बनाने के पश्चात ही वापस भेजने, आधार ऑपरेटरों का प्रतिदिन निरीक्षण कर उनकी तकनीकी समस्याओं का निराकरण हेतु ईडीएम को तकनीकी सहायता हेतु उपस्थित होने के लिए सूचित करने को कहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आवापल्ली में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं नर्सों की कमी होने पर जीवनदीप समिति से नर्सो की भर्ती करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम उसूर भूपेन्द्र गावरे, तहसीलदार सूर्यकांत घरत, सीईओ जनपद पंचायत श्री प्रभाकर चंन्द्राकर सहित बासागुड़ा सरपंच श्रीमती ताज बेगम एवं उसूर पंचायत के सरपंच भीमा कट्टम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राउलकेला से जयनगर चलने वाली ट्रेन का संचालन जगदलपुर से जयनगर तक हो: महेश कश्यप

Mon Sep 23 , 2024
बीजापुर ,सुकमा में रेलवे टिकट काउंटर खोलने की मांग बस्तर सांसद ने की विशाखपट्नम में आयोजित रेलवे डिविजनल कमेटी बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल जगदलपुर:- आज विशाखपट्नम में आयोजित रेलवे डिविजनल कमेटी बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए है। इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप […]

You May Like