चोरी के एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पल्सर क्रमांक CG 17 KV 5112 को आरोपी के कब्जे से किया गया जप्त

 जगदलपुर- नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने जानकारी देते हुए बताया  कि  ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में मनीष मरकाम पिता बंशीलाल मरकाम थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 26.03.25 को शांति नगर मोती राम पार्षद के घर सामने अपने पल्सर क्रमांक CG17KV 5112 को खड़ा करके अपने भाई दीपक सोनी से मिलने गया था तभी प्रार्थी के पल्सर गाड़ी को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध क़ायम कर तत्काल  थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा आसपास लगे CCTV कैमरा का अवलोकन कर संदेह के आधार पर चंद्रशेखर उर्फ़ शेखर पिता गडरु उम्र 24 वर्ष निवासी आकाश नगर वार्ड जगदलपुर से पूछताछ किया गया उक्त संदेही के द्वारा अपराध घटित करना कबूल करते हुए चोरी किये हुए पल्सर क्रमांक CG17 KV 5112 किमती 70000 रु. को पेश करने पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

190 लाख की लागत से सड़क निर्माण का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने किया भूमिपूजन व शुभारंभ

Thu Mar 27 , 2025
जगदलपुर विधानसभा के आड़ावाल एवं परपा पुलिस आवासीय भवनों में पहुंच मार्ग का हुआ शुभारंभ जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना प्रथम दायित्व, सतत रूप से होंगे क्षेत्र के विकास कार्य – किरण देव जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक  किरण देव के दृढ़संकल्प एवं लगातार […]

You May Like