
इसी बात पर प्रार्थी भावेश यादव अपने साथी मोहित यादव,विवके यादव के साथ दुर्गा चौक में खडा था तभी वहाॅ पर आयुष पांडे,कृष्णा भुरा और सौरभ झा आये और प्रार्थी को देखकर पुरान रंजिश की बात को लेकर माॅ बहन बहन की अश्लील गाली गलौच कर सभी मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, लात से मारपीट किये। तब प्रार्थी का छोटा भाई मोहित बीच बचाव करने आया तो उसे माॅ बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये हाथ मुक्का लात से मारपीट किये है। आयुष पांडे,कृष्णा भुरा और सौरभ झा के द्वारा मारपीट करने से प्रार्थी एवं इसके भाई को चोट लगा है के रिपोर्ट पर दोनो पक्षो के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
अनुसंधानः-
प्रकरण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। मामले को सभी आरोपियो का टीम द्वारा पतासाजी कर पकड़ा गया। सभी आरोपीगण- आयुष पांडे, कृष्णा भुरा, सौरभ झा एवं मोहित यादव,विवके यादव व विधि से संघर्षरत बालक से पुछताछ करने पर कि दिनांक 13.01.2025 को दुर्गा चैक में पुरानी रंजिश की बात को लेकर आपस में लडाई झगडा होकर सभी एक दुसरे हाथ मुक्का एवं चाकू से मारपीट करना स्वीकार किये। आरोपियो के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपियो से चाकु को बरामद कर, गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं मामले के आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126,135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है