जिला- बस्तर, जगदलपुर (शहर) बाल विहार विद्यालय में अनियमिता एवं व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विद्यालय परिसर का गेट खोलकर अंदर प्रवेश कर जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध किया।सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे।
शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने बताया की विद्यालय में बहुत सी अनियमिताएं सामने आए हैं, बाल विहार विद्यालय मान्यता विहीन हो गई है।छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, टी.सी के नाम पर फर्जी टी.सी बनाकर दिया जा रहा है।
खंबारी ने आगे बताया की बोर्ड परीक्षा के छात्रों का नामांकन माध्यमिक शिक्षा मंडल को नहीं भेजा गया है, विद्यालय द्वारा छोटे वाहनों पर तय सीमा से अधिक बच्चों को ले जाया जा रहा है, बोर्ड द्वारा जारी कोई भी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है ऐसे स्कूलों में ताला लगने चाहिए इस दौरान युवा कांग्रेस नेता विक्रांत सिँह, तरणजीत सिंह, असीम सुता,ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव ज्योति राव,प्रदेश सचिव अभिषेक गुप्ता,पूर्व प्रवक्ता उस्मान रज़ा,विशविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट,जिला उपाध्यक्ष फैसल नेवी, दुशल काले,मनीष कश्यप,हंशु नाग, करण बजाज,अभय सिंह,दीपेश पांडे,कुणाल पांडेय,क़ासिम रज़ा सौरभ जोशी,खैमराज सेठिया,खीरेन्द यादव,समीर एवं अन्य उपस्थित थे