सेवा निवृत्ति के एक वर्ष बाद भी ऊषा यादव को नहीं मिल रही है पेंशन :

पेंशनर्स महासंघ कर रहा है बी ई ओ कार्यालय बस्तर के सामने तंबू लगाकर प्रदर्शन की तैयारी,
मामला विकास खंड शिक्षा अधिकारी बस्तर का
जगदलपुर -पेंशनर्स महासंघ के आग्रह पर जिला प्रशासन के द्वारा सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए महीने के अंतिम दिन सम्मान समारोह आयोजित कर पेंशन प्राधिकार पत्र उनके हाथों में सौंपने जैसे महात्वाकांक्षी योजना प्रारम्भ की गई है जिसको फलीता लगा रहे हैं कतिपय विभागीय अधिकारी । ऐसे निकम्मे अधिकारियों के विरुद्ध जब तक कठोर कार्यवाही न की जाए तब तक इस योजना का शत प्रतिशत लाभ सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ।  उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मंत्री राम नारायण ताटी ने प्रेस को जारी बयान में कही है ।

ताटी ने कहा  ऊषा यादव शिक्षा विभाग के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला फ़रसापारा विकास खंड बस्तर में भृत्य पद पर कार्य करते हुए फरवरी 2024 को सेवा निवृत्त हुई ।
खंड शिक्षा अधिकारी बस्तर की उदासीनता के कारण अब तक इनका पेंशन प्रकरण तैयार कर p p o जारी करने हेतु संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को नही भेजा गया जिसके कारण ऊषा यादव को सेवा निवृत्ति के एक वर्ष बाद भी पेंशन नहीं मिल रहा है। संगठन के द्वारा कई बार दूरभाष से संपर्क कर इसका कारण जानने का प्रयास किया गया ।कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला ।जन्म तिथि में सुधार किया जाना है ऐसा कहते हैं । शासन के नियमानुसार सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका को सेवा निवृत्ति के छः माह पूर्व जांच के लिए संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन जगदलपुर को भेजा जाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो संबंधित विभाग के अधिकारी के द्वारा समय पर सुधार किया जा सके । किंतु कतिपय विभागों के अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण ऐसा किया नहीं जाता जिसका खामियाजा सेवा निवृत्त हों चुके बेकसूर कर्मचारियों / पेंशनरों को भुगतना पड़ता है। ताटी ने कहा ऐसा केवल बस्तर ब्लॉक में ही नही बल्कि अन्य ब्लॉकों में भी लग़भग यही स्थिति है । अतः पेंशनर्स महासंघ जिला प्रशासन से यह मांग करता है कि किस ब्लॉक में कितने पेंशन प्रकरण लंबित हैं ?और क्यों हैं ?इसकी जांच सक्षम अधिकारी द्वारा की जाकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जावे । ताकि पीड़ित पेंशनरों को राहत मिल सके । अन्यथा पेंशनर्स महा संघ संबंधित कार्यालय के समक्ष धारणा, प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। मांग करने वालों में आर एन ताटी ,किशोर कुमार जाधव ,अब्दुल सत्तार खान ,शिव प्रसाद मिश्रा ,आर , एस पांडे , एस पी ठाकुर, पी एस ठाकुर,हेमंत सिंह ठाकुर ,दिनेश कुमार सतमन , एल एस नाग, अमृत राव कुड़िकल,सरोज साहू ,करमजीत कौर ,ललिता यादव , जयमनी ठाकुर,मीता मुखर्जी एवं शुभ्रा कुंडू शामिल हैं।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धर्मांतरण भाजपा के लिये राजनैतिक हथियार वह निदान नहीं चाहती - दीपक बैज

Thu Jan 9 , 2025
भाजपा और सरकार के संरक्षण में प्रदेश में धर्मांतरण की घटनायें बढ़ गयी रायपुर। धर्मांतरण को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने अपनी पहली बैठक में ही वह दावा किया था कि […]

You May Like

Breaking News