पुनर्वास केन्द्र में आत्म समर्पित नक्सली बनेंगे साक्षर

समाज के मुख्य धारा में जुड़ने शिक्षा आवश्यक

बीजापुर 07 अप्रैल 2025- बीजापुर स्थित नक्सल पुनर्वास केन्द्र में कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जन-जन साक्षर के परिकल्पना को साकार करने जिला प्रशासन की विशेष पहल से अब आत्मसमर्पित नक्सलियों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वालो को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं वर्षो से भटकाव के वजह से ज्यादातर आत्मसमर्पित नक्सली शिक्षा से वंचित हुए थे उन्हे सकारात्मक विचार धारा प्रदान करने एवं उनके सुनहरे भविष्य के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा संचालित राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सौजन्य से प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिक्षा के मुख्य धारा में जुड़ने के लिए सभी आत्मसमर्पित नक्सली युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्रामों, हाट-बाजारों सहित सभी शासकीय कार्यालयों में रखी जा रही है समाधान पेटी

Mon Apr 7 , 2025
आम जनता से अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश बीजापुर 07 अप्रैल 2025- कलेक्टर संबित मिश्रा ने सुशासन तिहार 2025 के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पहले चरण के अंतर्गत 08 से 11 अप्रैल आवेदन पत्र प्राप्त करना है, इसके तहत जिले के सभी ग्रामों […]

You May Like