समाज के मुख्य धारा में जुड़ने शिक्षा आवश्यक
बीजापुर 07 अप्रैल 2025- बीजापुर स्थित नक्सल पुनर्वास केन्द्र में कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जन-जन साक्षर के परिकल्पना को साकार करने जिला प्रशासन की विशेष पहल से अब आत्मसमर्पित नक्सलियों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वालो को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं वर्षो से भटकाव के वजह से ज्यादातर आत्मसमर्पित नक्सली शिक्षा से वंचित हुए थे उन्हे सकारात्मक विचार धारा प्रदान करने एवं उनके सुनहरे भविष्य के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा संचालित राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सौजन्य से प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिक्षा के मुख्य धारा में जुड़ने के लिए सभी आत्मसमर्पित नक्सली युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।