बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या

बीजापुर जिले में स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव एक सैप्टिकटैंक से बरामद हुआ है. मुकेश का शव उसी  ठेकेदार के कैंपस में बने सैप्टिक टैंक में मिला है, जिसके ख़िलाफ़ मुकेश चंद्राकर के चैनल NDTV पर सड़क घोटाले की खबर प्रसारित हुई थी. खबर प्रसारित होने के बाद राज्य सरकार ने सड़क घोटाले की जांच शुरु की थी.

पत्रकार मुकेश के भाई युकेश चंद्राकर ने अपने भाई के लापता होने की लिखित शिकायत बीजापुर थाना में दर्ज कराई थी, हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पतासाजी के लिए एक टीम गठित की थी, और इस टीम के द्वारा लगातार खोजबीन जारी थी. इसके लिए साइबर टीम की भी मदद ली जा रही थी. इधर स्थानीय पत्रकारों के साथ-साथ बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में भी बस्तर जिला पत्रकार संघ के पत्रकारों ने बस्तर के आईजी सुंदरराज.पी से मुलाकात कर लापता मुकेश चंद्राकर की जल्द से जल्द खोजबीन
करने की मांग की थी.

मुकेश चंद्राकर के भाई यूकेश चंद्राकर ने बताया कि बीते जनवरी को उसके अपने भाई मुकेश से बात हुई थी लेकिन रात 8 बजे के बाद मोबाइल में संपर्क करने पर मुकेश का मोबाइल स्विच ऑफ बताया. यूकेश के अनुसार 2 जनवरी के दोपहर तक भी मुकेश के वापस नहीं आने पर यूकेश ने सभी रिश्तेदारों और मुकेश के दोस्तो से फोन के माध्यम से पतासाजी करने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं लगने पर बीजापुर कोतवाली थाना में पहुंच मुकेश के गुमशुदर्मी  की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

शव पंचनामा एव फोरेंसिक जांच जारी है  प्रकरण के संबंध में कई संदिग्धों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

20 वार्डों में एक साथ 10 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ

Fri Jan 3 , 2025
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, महापौर, एमआईसी, भाजपा पार्षदों ने वार्डों में पहुँच विकास कार्यों आरंभ किया  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के प्रति आभार व्यक्त किया छत्तीसगढ़ का समग्र विकास व प्रदेश वासियों की खुशहाली भाजपा का संकल्प – रूपसिंह मण्डावी जनता का आशीर्वाद सदैव […]

You May Like