जगदलपुर। नगर पालिका निगम जगदलपुर के लिए वरिष्ठ पार्षद स्वर्गीय अब्दुल रशीद के निधन पर नगर पालिक निगम जगदलपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद एसवर्धन राव ने कहा मैं अब्दुल रशीद को सुल्तान कहता था और सुल्तान की तरह जिया है। इनका जाना बहुत ही दुखद हुआ।ऐसे पार्षद विरले ही मिलते हैं। अनेक वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन,योगेंद्र पांडे, सुरेश गुप्ता,राणा घोस, निर्मल पाणिग्रही,संग्राम सिंह राणा, लक्ष्मण झा, कलावती कसेर, संजय विश्वकर्मा, राजेश चौधरी,हरीश पारख,पारुल बोथरा, कैलाश नाग, रोशन सिसोदिया, पितामह नायक, उमा मिश्रा, आशा साहू, कोमल सेना सहित सभापति एवं पार्षद गण व कर्मचारी गण उपस्थित थे