बर्डफ्लू रोग नियंत्रण एवं सर्वलांस हेतु रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित, नियमित तौर पर निगरानी करने के निर्देश
जगदलपुर- प्रदेश के रायगढ़ जिले मे बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि होने के पश्चात भारत शासन के निर्देशानुसार बर्डफ्लू रोग नियंत्रण एवं रोकथाम सम्बन्धी दिशा-निर्देश का पालन किया जाना है। इस दिशा में कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा जिले में पशुधन एवं पक्षियों में बीमारियों के रोकथाम एवं सतत् निगरानी हेतु रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। बर्डफ्लू रोग के नियंत्रण एवं सर्वलांस के लिए सभी एहतियाती पहल किए जाने के निर्देश पशु चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त उपसंचालक सहित वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, प्रभारी, पशु चिकित्सालय, प्रभारी कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र, प्रभारी पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला और प्रबंधक शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र को दिए गए हैं। वहीं बाहर से आने वाले पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद का जांच सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बर्डफ्लू रोग पक्षियों का संक्रामक एवं घातक रोग है जिससे बैकयार्ड पोल्ट्री पालक एवं पोल्ट्री व्यवसायों को अत्यधिक हानि होता है एवं यह रोग मनुष्यों को भी संक्रमित करता है। राज्य के सीमा पार से बर्ड फ्लू रोग के प्रवेश रोकने एवं पक्षियों में असामान्य बीमारी एवं मृत्यु हेतु सतर्क रहें। बर्ड फ्लू रोग के प्रवेश रोकने संबंधी तैयारी एवं सतर्कता संबंधी कार्ययोजना का अक्षरशः पालन करें। भारत सरकार के गाईड लाईन्स में दिये गये सैम्पल साईज का पालन करते हुये नमूने एकत्र कर राज्य स्तरीय रोग अन्वेषण प्रयोगशाला रायपुर को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। विकरीय सामग्री विक्रय करने वाले बाजार, पोल्ट्री मार्केट, चेन सप्लाई एरिया, बतख पालन प्रक्षेत्र एवं जंगली व अप्रवासी पक्षियों के इलाको में विशेष निगरानी सुनिश्चित किया जाए। अचानक पक्षियों यथा बतख, कौवे, कुक्कुट एवं प्रवासी पक्षियों की बड़ी संख्या में मृत्यु होने पर बायो-सेक्यूरिटी नियमों का पालन करते हुये मृत पक्षियों का नमूना एकत्र कर राज्य स्तरीय रोग अन्वेषण प्रयोगशाला रायपुर से समन्वय बनाकर केन्द्रीय अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाए।
बर्डफ्लू रोग के नियंत्रण की दिशा में वन विभाग से समन्वय स्थापित कर अक्सर अप्रवासी पक्षियों के देखे जाने वाले क्षेत्र जैसे नेशनल पार्क, राष्ट्रीय अभ्यारण्य, पोखर, झील को चिन्हांकित कर उन इलाकों के समीप पोल्ट्री पॉपुलेशन सर्वलांस एवं सेरो सर्वलांस हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करें। विभागीय गतिविधियों, शिविरों, पशुपालक गोष्ठी आदि के माध्यम से बर्डफ्लू रोग के लक्षण बचाव के विषय में प्रचार-प्रसार द्वारा पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोगों को बर्ड फ्लू रोग के जुनेटिक महत्व एवं रोकथाम संबंधी जानकारी से अवगत कराया जाए। बैकयार्ड पोल्ट्री एवं व्यवसायिक पोल्ट्री से जुड़े सभी लोगों को पक्षियों में असामान्य बीमारी एवं मृत्यु की सूचना तुरंत निकटतम पशु चिकित्सा संस्था में देने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। भारत सरकार के गाइड लाईन्स में रोग उदभेद की स्थिति से निपटने आवश्यक उपकरण, रसायन एवं पीपीई किट तैयार रखा जाए। जिले के शासकीय एवं निजी पोल्ट्री फार्म, पोल्ट्री प्रक्षेत्र, पोल्ट्री व्यवसायिक केन्द्र इत्यादि में जैव सुरक्षा के सभी नियमों से अवगत कराने सहित पालन किये जाने संबंधी निर्देश पारित किया जाए। बर्ड फ्लू रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम सम्बन्धी कार्यों का प्रतिवेदन नियमित तौर पर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश सर्व सम्बन्धित नोडल अधिकारियों एवं रैपिड रिस्पॉन्स टीम के प्रभारी अधिकारियों को दिए गए हैं।
राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर हरिस के मार्गदर्शन में सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. देवेन्द्र नेताम द्वारा जिले के अंतर्गत बर्डफ्लू रोग के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये सर्वेक्षण कार्यक्रम कुक्कुट प्रक्षेत्रों यथा शासकीय एवं प्राईवेट कुक्कुट पक्षियों के बाजारों, पक्षी वध गृहों, जल स्त्रोतों एवं बर्ड सेन्चुरी में भ्रमण, निरीक्षण, निगरानी एवं सतर्कता बरतने हेतु पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित किया गया है। जिसके तहत अतिरिक्त उपसंचालक एवं प्रभारी पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जगदलपुर डॉ० इंद्रपाल सिंह मोबाईल नम्बर 7999743441 को सम्पूर्ण जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं जिला स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम में अतिरिक्त उपसंचालक एवं प्रभारी मोबाईल यूनिट जगदलपुर डॉ.केके देव मोबाइल नंबर 7987770278 सहित अतिरिक्त उपसंचालक एवं प्रभारी केन्द्रीय वीर्य संग्रहण केन्द्र जगदलपुर डॉ. पीयूष जैन मोबाइल नंबर 7415210405 एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.मुकेश शर्मा मोबाइल नंबर 9407774662 को शामिल किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम के तहत जगदलपुर विकासखण्ड हेतु वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ० जागेश्वरी तिग्गा मोबाइल नंबर 9424261051 सहित वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ नानगुर डॉ. विवेक नायक मोबाईल नम्बर 9479159586 और पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ नगरनार डॉ. अभिषेक तिकी मोबाईल नम्बर 7389967909 सम्मिलित हैं। वहीं बस्तर विकासखण्ड हेतु वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. पीआरएस नेगी मोबाईल नम्बर 9424295691 सहित पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सालय बस्तर डॉ.उज्जवला महिपाल मोबाइल नंबर 7772825478 एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ फरसागुड़ा डॉ.गोवर्धन नेताम मोबाईल नम्बर 8839099568, तोकापाल ब्लॉक के लिए वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.आलोक भार्गव मोबाइल नंबर 9407562862 एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. देवेश मेश्राम मोबाइल नंबर 8770228806, बकावण्ड विकासखण्ड हेतु अतिरिक्त उपसंचालक एवं प्रभारी पशु चिकित्सालय डॉ. पीएस देशमुख मोबाईल नम्बर 9301175201, लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के लिए पशु विकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.अरविन्द पाण्डेय मोबाइल नंबर 7999613863, दरभा विकासखण्ड के लिए पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ० टीकमचंद नागरची मोबाइल नंबर 7999760608 एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.ईशान्त तारम मोबाईल नम्बर 7987090639 और बास्तानार ब्लॉक के लिए पशु चिकित्सा सहायक शल्यंज्ञ एवं प्रभारी पशु चिकित्सालय बास्तानार डॉ. मनीषा भारती मोबाइल नंबर 6265125419 को दायित्व सौंपा गया है। उक्त रैपिड रिस्पॉन्स टीम अपने क्षेत्र में पक्षियों-कुक्कुटों के असामान्य मृत्यु या बीमारी होने की स्थिति में बर्ड फ्लू रोग की संभावना यथा पक्षियों में उच्च मृत्यु दर, सर्दी खांसी, नाक से स्त्राव एवं शरीर में नीले धब्बे पड़ने एवं सूजन होने पर विस्तृत विवरण के साथ सैम्पल लेकर पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जगदलपुर में भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रोग नियंत्रण, सर्वलांस एवं उपचार के लिए भी एहतियाती पहल त्वरित रूप से सुनिश्चित करेंगे। सभी ब्लॉक स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम द्वारा उक्त महत्ती दायित्व हेतु विभाग के मैदानी अमले की अधिकाधिक सेवाएं लेकर प्रभावी पहल किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।