संवैधानिक ताकतों का गलत इस्तेमाल कर भाजपा कर रही संविधान के साथ खिलवाड़: मोहन मरकाम

संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी बर्दाश्त: मौर्य

जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम संविधान रक्षक अभियान के तहत संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम प्रभारी मोहन मरकाम के नेतृत्व में व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य की उपस्थिति में जगदलपुर शहर के कुम्हारपारा फिरता बाजार चौंक से संविधान रक्षक अभियान रैली का आयोजन किया गया यह रैली वार्ड गुरूघासी वार्ड, अब्दुल कलाम, श्यामा प्रसाद, मुखर्जी, संतोषी वार्ड वार्ड से होते हुए पुनः फिरता बाजार में सम्पन्न हुई..

संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम के प्रभारी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की नफरत में डूबी बयानबाजी भारत के सामाजिक ताने-बाने के लिए एक गंभीर खतरा है. इस नफरत का एकमात्र विकल्प हमारे संविधान में निहित संदेश है. यह एक ऐसा विचार है, जो भारत के नागरिकों को परस्पर सम्मान, प्रेम और उत्थान के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता के आधार पर एकबद्ध करता है, किंतु भाजपा सरकार संवैधानिक ताकतों का गलत इस्तेमाल कर भाजपा संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है.

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर संविधान को कमजोर करने और आजादी के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.बीजेपी के नेता स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस के किसी भी नेता की भूमिका साबित करें. भाजपा शासन में अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहा है,संविधान विरोधी ताकतें संविधान की मूल भावना से एक दशक से खेलने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस का संघर्ष ऐसी ताकतों के विरुद्ध लगातार जारी है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए संविधान एक पवित्र ग्रंथ के समान है। इसके साथ छेड़छाड़ की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है।

इस दौरान जतिन जायसवाल,सुभाष गुलाटी, अतिरिक्त शुक्ला, अंगद प्रसाद ,हनुमान द्विवेदी,गौरनाथ नाग,अनवर खान,सुखराम नाग,अफरोज बेगम,विजय बड़ाई,विजय सिंह,ज़ाहिद हुसैन,राजेश चौधरी, कैलाश नाग,राजेश राय,सूर्या पानी,विक्रम डांगी,पंचराज सिंह,कमलेश पाठक,सुशीला बघेल,कोमल सेना,ललिता राव,असीम सुता, सुषमा दास,संदीप दास,सिंह,विक्रांत सिंह,अंकित सिंह,अयाज़ खान,सलीम जाफ़र अली,ज्योति राव,उस्मान रज़ा,सायमा अशरफ़ शादाब,आदि मौजूद रहे

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बीजापुर के खिलाड़ियों का दबदबा कायम

Fri Dec 13 , 2024
बीजापुर 13 दिसम्बर 2024- संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन संभाग मुख्यालय जगदलपुर में 13 से 15 दिसम्बर 2024 तक आयोजित है। जिसमें जिले के 350 खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। प्रथम दिवस के बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीजापुर के खिलाड़ियों का […]

You May Like

Breaking News