नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों के लिए डोंगरगढ-रायपुर- डोंगरगढ के बीच मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 

डोंगरगढ एवं रायपुर के बीच मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा अब 13 अक्टूबर, 2024 तक  

 

बिलासपुर – 08 अक्टूबर’ 2024। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है । 

इसी प्रकार डोंगरगढ एवं रायपुर के बीच एक मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की गयी है । डोंगरगढ से यह गाड़ी 08 एवं 09 अक्टूबर, 2024 को एवं रायपुर से 07 एवं 08 अक्टूबर, 2024 को चलेने की घोषणा की गयी थी अब इस गाड़ी का विस्तार कर दिनांक 08 से 13 अक्टूबर, 2024 तक चलेगी ।

जो इस प्रकार है :-   08766/08767 डोंगरगढ़-रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल की सुविधा प्रदान की गयी है जिसकी समय सारणी इस प्रकार है 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्टेशन पुनर्विकास और अमृत भारत स्टेशन योजना

Tue Oct 8 , 2024
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत द्रूतगति से किया जा रहा स्टेशनों का पुनर्विकास, तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग का पुनर्विकास बिलासपुर – 08 अक्टूबर’ 2024।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीन स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के […]

You May Like