ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने बस्तर ओलंपिक खुला मंच-मनोज कड़ती

उसूर ब्लॉक में आयोजित बस्तर ओलंपिक से अंदरुनी क्षेत्रों के खिलाड़ियों मिला सुनहरा अवसर

बीजापुर 13 नवम्बर 2024- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल से आयोजित बस्तर ओलंपिक से बीजापुर जिले के अंदरुनी माओवाद क्षेत्रों के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिल रहा है इस तरह के आयोजन से युवा मुख्य धारा से जुड़कर अपने सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर होते नजर आ रहे।

उसूर ब्लॉक के सुदूर गांव मारुड़बाका के खिलाड़ी मनोज कड़ती ने बस्तर ओलंपिक में शामिल होकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक हमारे जैसे सुदूर क्षेत्रों के खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने खुला मंच दिया है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण खेल प्रतिभा निखरकर बाहर आएगी।

उसूर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता अत्यंत सुदूर क्षेत्र मारुड़बाका, पामेड़, पुजारी कांकेर, फुतकेल जैसे दर्जनों गांवों के सैकड़ों खिलाड़ी पूरे जोश और उमंग के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।जिला प्रशासन एवं कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश पर खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की गई है। व्यवस्था एंव प्रबंधन लेकर भी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे है। बस्तर ओलंपिक में शामिल खिलाड़ियों का कहना है कि बीजापुर के युवाओं में खेल प्रतिभा बहुत है। केवल सही मंच की आवश्यकता है जो बस्तर ओलंपिक हमे प्रदान कर रहा है। बीजापुर के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखा चुके हैं। इसी तरह बस्तर ओलंपिक में भी उत्साहित नजर आ रहे हैं और प्रशासन के सहयोग से चयनित होकर संभाग स्तर में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देंगे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक उसूर का भव्य समापन

Fri Nov 15 , 2024
विकासखंड के विजेताओं को अतिथियों ने किया पुरस्कृत बीजापुर 15 नवंबर 2024- बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया गया जिसमें विकासखंड उसूर में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 14 नवम्बर तक आवापल्ली में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ के खेल गतिविधियों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों […]

You May Like