समाधान शिविरों में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

कुल 840 आवेदनों का हुआ निराकरण, योजनाओं के लाभ वितरण से ग्रामीणों में खुशी की लहर

बीजापुर 23 मई 2025। जिले के भैरमगढ़ और भोपालपटनम ब्लॉकों में गुरुवार को सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविरों में कुल 840 आवेदनों का निपटारा किया गया, जिससे लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम गुदमा, कोमपल्ली, केतुलनार, सकनापल्ली तथा भोपालपटनम ब्लॉक के चेरामांगी, नुकंपाल, आवापल्ली, मुरकीनार, चिंतकोटा और मुरडुण्डा में आयोजित इन शिविरों में विभागवार समाधान करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

भैरमगढ़ क्षेत्र में किए गए कार्य:

ग्राम गुदमा में आयोजित समाधान शिविर में कुल 192 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके तहत 3 प्रधानमंत्री आवास, 2 व्यक्तिगत शौचालय, 2 किसान किताब, 3 नए राशन कार्ड और 2 नग मछली जाल का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 2 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार एवं 2 महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी संपन्न हुई, जिससे महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया।

इस शिविर में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, एसडीएम भैरमगढ़, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दसरी कोरसा, उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र लेकाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रीति आरकी एवं जनपद सदस्य श्री महेश कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

भोपालपटनम क्षेत्र की उपलब्धियाँ:

भोपालपटनम ब्लॉक के पामगल, मिनकापल्ली, कोटापल्ली, उस्कालेड और वंगापल्ली में आयोजित शिविरों में कुल 648 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से बड़ी संख्या में आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इस दौरान 6 पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुए, 5 बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए गए, एक वृद्ध महिला को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई, और 11 परिवारों को नए राशन कार्ड प्रदान किए गए।

ग्रामीणों में उत्साह और संतोष:

इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान होने से लोगों में शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता दोनों बढ़ी है। स्थानीय ग्रामीणों ने इन शिविरों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए ताकि सभी जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आतंक के घेरे से निकल पहली बार बच्चों ने देखा विकास और उन्नति का मॉडल

Fri May 23 , 2025
एक्सपोजर विजिट के जरिए बच्चे देख रहे विकसित भारत की संरचना,कलेक्टर से मिले और बोले अच्छा स्कूल हमें भी चाहिए बीजापुर 23 मई 2025- समर कैम्प 2025 के तहत एक्सपोजर विजिट में नियद नेल्लानार और माओवाद प्रभावित इलाके के बच्चों ने पहली बार बीजापुर आकर विकास और उन्नति के मॉडल […]

You May Like