बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएं आओ मिलकर इसे जड़ से मिटाएं

बच्चों एवं किशोरियो को चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 की जानकारी

बीजापुर 18 जनवरी 2024- कलेक्टर  अनुराग पाण्डे के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाडे़ अंतर्गत जिले में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।

जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा ग्राम पंचायत मिरतुर अंतर्गत किशोरी मेला आयोजन कर किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है इस दौरान शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं महिलाओं एवं स्कूल के बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं उसके लिए जागरूकता कार्यक्रम कर जानकारी दिया जा रहा है कि किसी लड़की की उम्र 18 वर्ष लडके उम्र 21 वर्ष होने चाहिए इससे पहले शादी होती है तो वह बाल विवाह के श्रेणी मे आता है। जो कि एक सामाजिक कुरीति है। बच्चों एवं किशोरियो को चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 की जानकारी दिया गया जो कि राष्ट्रीय इमरजेन्सी 24 घंटे चलने वाली निःशुल्क फोन आउटरीच सेवा है। ऐसे बच्चों के लिए जिन्हे देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता है। जो कोई भी बच्चा अनाथ, बेसहारा, लावारिस घुमंतु, गुमशुदा, बालश्रम, बाल विवाह अपशिष्ट सग्राहक, सड़क जैसे कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चे मिलते है तो उनकी मदद के लिए निःशुल्क नम्बर 1098 पर फोन कर सकते है। इस दौरान नवा बिहान से श्रीमती शीला भारद्वाज (जिला महिला संरक्षण अधिकारी) एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से सुश्री आनदंमई मल्लिक विधिक सह परीविक्षा अधिकारी, सुश्री लेखिका साहू जिला समन्वयक यूनिसेफ टुमारोज फाउंडेशन बीजापुर (बालगृह बालक) से श्री महेन्द्र कश्यप (बाल कल्याण अधिकारी) द्वारा जानकारी दिया गया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बृहस्पति बाजार में बनेगा मल्टी लेवल सब्जी मार्केट

Fri Jan 19 , 2024
डीएमएफ के शासी परिषद की बैठक आयोजित, स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती को सर्वोच्च प्राथमिकता बिलासपुर, 19 जनवरी 2024/कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में डीएमएफ के शासी परिषद की बैठक आज यहां मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 52 करोड़ रूपये से ज्यादा राशि […]

You May Like