जिले में तेंदूपत्ता की खरीदारी हुई बंद, हितग्राही हो रहे परेशान

तेंदूपत्ता की खरीदारी टारगेट से कोसो दूर, ठेकादारों ने साध ली चुप्पी

 

तेंदुपत्ता की खरीदी में वन विभाग के अफसर से लेकर समीति प्रबंधक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम देते हैं 

बीजापुर । जिले के समस्त तेंदूपत्ता समीतियों ने पत्ता तोड़ाई बंद कर दिया है प्रबंधक औऱ ठेकेदार बीते दिनों हुए बे मौसम बारिश को वजह बता रहे हैं वहीं फड़ में तेंदूपत्ता लेकर पहुंचने वाले ग्रामीण खरीदी बंद होने से काफी परेशान हैं। लेकिन अबतक समीतियों द्वारा खरीदी की गई आकड़ो की जानकारी समीति प्रबंधक औऱ ठेकेदार के कर्मचारी अलग अलग दे रहे हैं यह तो जाहिर है की तेंदुपत्तों की खरीदी में वन विभाग के अफसर से लेकर समीति प्रबंधक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का अंजाम देते हैं 

4 मई से शुरू हुए जिले के चार ब्लाक आवापल्ली, भोपाल पटनम, बीजापुर, भैरमगढ़, अंतर्गत आने वाले समस्त गांवो में संचालित तेंदूपत्ता समितियां द्वारा चंद दिनों तेंदूपत्ता खरीदारी करने के बाद बंद कर दिया है जो कि राज्य शासन के खरीदी लक्ष्य के अनुरूप है केलव आवापल्ली समीति में इस वर्ष 41 लाख मानकर बोरा खरीदारी का टारगेट था मगर कितना मानकर बोरा पत्तों की खरीदारी हुई है यह जानकारी ठेकेदार के कर्मचारी औऱ समिति प्रबंधक अलग अलग बता रहे हैं ठेकेदार के मुंशी मुन्ना के बताये अनुसार 4 औऱ 6 मई से अबतक 17 लाख मानकर बोरा तेंदुपत्ता ख़रीदा गया है जबकि समीति प्रबंधक राजेंद्र यदु 28 लाख मानक बोरा खरीदी किया जाना बता रहे है वहीं सबसे कम पत्तों की खरीदी बासागुडा समीति केवल 2 हजार मानकर बोरा ही खरीद पाया है जहां समीति प्रबंधक से तेंदूपत्ता खरीदी संबंधित सवाल पूछे जाने पर किसी भी प्रकार की जानकारी देने से परहेज करते रहें और फॉरेस्ट विभाग के एसडीओपी से जानकारी लेने की बात करते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया इसके अलावा भोपाल पटनम ब्लाक के चेरपल्ली क्र.1.समीति में 394.50, चेरपल्ली क्र.2 समीति में 429.130, भद्रकाली 991.583, देबला 917.430,सकना 926.390 में शासन के लक्ष्य के अनुरूप ही तेंदूपत्ता की खरीदारी हो पाया है फ़ौरीतौर पर अब समस्त समीतियों ने खरीदारी बंद कर दिया है। 

फड़ों में खरीदारी नहीं होने से वनाँचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण खासा परेशान है क्यों की इनके जीविका का एका बड़ा स्रोत तेंदूपत्ता तोड़कर अपना आय अर्जित करते हैं। 

जिला एक रेट अनेक” 

बीजापुर जिले के खरीदारी करने वाली समीतियों में पर गड्डी तेंदूपत्ता का रेट अलग अलग है भोपाल पटनम में शासन 5 रू.50 पैसा है ठेकेदार द्वारा प्रति तेंदूपत्ता गड्डी का 70 पैसा दिया जा रहा है किंतु बासागुडा आवापल्ली में ठेकेदार बीस पैसा कम यानी 50 पैसा पैसा ही निर्धारित किये हुए है यह भी हितग्राहियो कों दिया जाएगा या नहीं यहाँ अभी असमसंज की स्तिथि बनी हुई है क्योकि की आवापल्ली समीति के प्रबंधक राजेंद्र यदु को यह भी नहीं मालुम है की ठेकेदार प्रति तेंदूपत्ता गड्डी पर कितना पैसा हितग्राहियो कों देगा, यही हाल बासागुड़ा समीति का है। यह साफ जाहिर है कौड़ी कौड़ी से पैसा औऱ पैसों से लाखों के भ्रष्टाचार का खेल अंजाम देने कों तैयार है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नाबालिग लड़की का नहाते वक्त बना लिया वीडियो, बोधघाट पुलिस ने पक्सो एक्ट के तहत युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Sun May 26 , 2024
जगदलपुर: ज्ञात हो कि प्रार्थीया थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पड़ोस में रहने वाले विशाल परघानिया नामक युवक जो आज सुबह पीड़िता के नहाते समय पीड़िता के बाथरूम के रोशनदान में आरोपी अपने मोबाइल के कैमरा को रखकर पीड़िता का वीडियो बनाया हैं, पीड़िताकी रिपोर्ट पर पुलिस […]

You May Like