कवासी लखमा ने बस्तर के आदिवासियों का किया अपमान , छत्तीसगढ़ को नशे में डूबोया – अजय चंद्राकर

झीरम कांड कांग्रेस के लिए राजनीतिक और भाजपा के लिए ह्रदय विदारक घटना – अजय चंद्राकर

5 साल के कार्यकाल में कवासी लखमा ने बस्तर के लिए कुछ नहीं किया, कोरोना काल की शराब की होम डिलीवरी – अजय चंद्राक

जगदलपुर । भाजपा के बस्तर, कांग्रेस,महासमुन्द लोकसभा क्लस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री अजय चंदाकर ने कांग्रेस और कवासी लखमा पर जमकर हमला बोला है।भाजपा जिला कार्यालय में पत्र वार्ता में अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की नीति शुरू से ही धनबल के इस्तेमाल कर वोट को प्रभावित करने की रही है, कवासी लखमा ने उसी नीति का अनुसरण करते हुए पैसे बांट कर वोट खरीदने का प्रयास किया है । श्री चंद्राकर ने कहा कि कवासी लखमा ने बस्तर जैसे क्षेत्र में आदिवासियों को अपमानित करने का कार्य किया है।,उन्होंने दंतेवाड़ा की होली का उदाहरण देते हुए कहा कि दंतेवाड़ा जैसी होली देश में कहीं नहीं होती, यहां तक कि ब्रज में भी दंतेवाड़ा जैसी अनोखी होली नहीं खेली जाती और कवासी लखमा ने यहां धर्मांतरण को बढ़ावा देकर आदिवासी संस्कृति पर हमला कर उसे नष्ट करने का प्रयास किया हैं।

अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि कवासी लखमा और मलकीत सिंह गैदु झीरम कांड के प्रत्यक्षदर्शी हैं,उन्हें स्वयं सामने आकर झीरम कांड का खुलासा करना चाहिए। कांग्रेस और भूपेश बघेल ने झीरम कांड को राजनीतिक मुद्दा बनाया जबकि झीरम कांड भाजपा के लिए एक हृदय विदारक घटना है, जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं । उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने झीरम कांड पर कांग्रेस की हर मांग को स्वीकार करते हुए कांग्रेस की मंशा अनुसार जांच करवाई जबकि भूपेश बघेल ने अपने शासन में एक भी जांच न करवा कर केवल राजनीति की है।

अजय चंद्राकर ने कहा कि कवासी लखमा लोकसभा का चुनाव केवल इसलिये लड़ रहे हैं ताकि वह अपने बेटे को राजनीति में स्थापित कर सकें । उनको बस्तर के विकास से कोई लेना देना नहीं है, कवासी लखमा ने पांच साल में बस्तर के लिये कुछ नहीं किया। कोरोना महामारी जैसे भीषण काल में शराब की होम डिलीवरी तक करवायी और छत्तीसगढ़ को नशे में डूबा दिया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कवासी लखमा की शह पर कोंटा विधानसभा के गोंडरा गांव जुए का अड्डा बन गया है ,जहां सीमावर्ती राज्य के जुआरी भी आते हैं ।कवासी लखमा ने इस गांव को कैसिनो बना रखा है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्रेकिंग: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका।

Wed Mar 27 , 2024
सीएम विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के सामने जगदलपुर के कांग्रेस नेता यशवर्धन राव, सफ़ीरा साहू, महापौर और पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह ने किया भाजपा प्रवेश।

You May Like