बीजापुर 24 अक्टूबर 2024- शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीजापुर में आज 24 अक्टूबर 2024 को शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीजापुर, शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय बीजापुर, नवीन शासकीय महाविद्यालय कुटरु बीजापुर, वीर नांगुल दोरला शासकीय महाविद्यालय आवापल्ली बीजापुर, उपरोक्त महाविद्यालयो के संयुक्त तत्वावधान में जनजाति समाज का गौरव शाली अतीत ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शंकर कुड़ियम अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीना रावतीया सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, मुख्य अतिथि द्वारा जनजाति समाज के रहन सहन, आचार विचार को महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे नारायण द्वारा भारत के जनजाति नायकों के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
जनजाति समाज के गौरव शाली अतीत विषय आधारित एक दिवसीय कार्यशाला के प्रमुख वक्ता महेन्द्र नायक समाज सेवी द्वारा भारत के अनेक क्षेत्रों के उन जन नायकों के योगदानों से विद्यार्थियों का परिचय कराया जिनके नामों से अधिकतर विद्यार्थी अनभिज्ञ थे चाहे वह नाम तिलका मांझी का हो या अल्लूरी सीता राम राजू की कहानी का हो या फिर गुण्डाधुर की या फिर हो कोम राम भीम की कहानी। कार्यक्रम संरक्षक डॉ. अमर सिंह साहू द्वारा जनजाति समाज के संस्कृति, धर्म, खान-पान, वेशभूषा आदि आदिवासी की पहचान होती है और आदिवासियों की कृषि एवं अन्य पक्षों से जुड़े त्योहारों के बारे में बताया, साथ ही जनजातीय नायकों के वीरता एवं उनके संघर्षों के बारे में उद्बोधन दिए। कार्यक्रम मे सभी संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, निबंध, क्विज प्रतियोगिता जनजाति नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया गया। सभी विधाओं के विजेताओं को पुरष्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में उपर उल्लेखित चारों महाविद्यालयों के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ, मिडिया साथी एवं समस्त छात्र-छात्राये उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम सफलता पुर्वक सफल हुआ।