हर पंचायत में प्राथमिक सहकारी समिति का होगा गठन

जिला पंचायत सीईओ ने की सहकार से समृद्धि की समीक्षा

बिलासपुर, 24 अक्टूबर/केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सहकार से संमृद्धि’अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्तर की सहकारी समिति का गठन करने एवं सहकारिता के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु जिला पंचायत सीईओ आर.एल. चौहान, की अध्यक्षता में संयुक्त कार्य समिति दिनांक (रवपदज ूवतापदह बवउउपजजमम) की बैठक कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई।

संयुक्त वर्किंग कमिटी की सदस्य सचिव एवं उप आयुक्त सहकारिता श्रीमति मंजू महेन्द्र पाण्डेय द्वारा बैठक में बिलासपुर जिले में सहकारिता से संबंधित विभिन्न समितियो के संबंध में अवगत कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सहकारी समिति का गठन करने हेतु निर्देश दिये गए। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतो मे पैक्स/मत्स्य / दुग्ध / पशुपालन / वनोपज समितियो में से किसी एक समिति उपयुक्तता के अधार पर गठन किया जाना हैं। जिस संबंध में संबंधित विभागो को समन्वय स्थापित करते हुए कार्ययोजना बना कर प्राथमिक स्तर की सहकारी समिति गठन करने का निर्देश दिये गए ।

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले के सेवा सहकारी समितियो में शीघ्र प्रधान मंत्री जन औषधि केन्द्र स्थापित किये जाने के संबंध में प्रगति की जानकारी ली गई। तीन समितियो को जिले में ड्रग लॉइसेन्स प्रप्त हो चुका हैं तथा दो समितियों को स्टोर कोड प्राप्त हो चुका है। जहा शीघ्र जनऔषधि केन्द्र प्रारंभ हो जायेगा। जन औषधि केन्द्र प्रारंभ होने से आम जनो को सस्ते दर पर दवाईया उपलब्ध हो पायेंगी। इसी प्रकार श्री चौहान द्वारा सेवा सहकारी समितियो में लोक सेवा केन्द्र सीएससी सेंटरो के कार्य की समीक्षा की गई तथा सीएससी सेंटरो को ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संलग्न करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसे आम जनो को सहकारी समितियों के माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ मिल सके। बैठक में वन मंडल अधिकारी, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं नाबार्ड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक युद्ध नशे के विरूद्ध महिला हिंसा एवं बाल संरक्षण विषय पर किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम

Fri Oct 25 , 2024
विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की दिलाई गई शपथ बीजापुर 25 अक्टूबर 2024- कलेक्टर  संबित मिश्रा के निर्देशन में  तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिले के  भैरमगढ़ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बाल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एक युद्ध नशे के विरूद्ध पोषण भी-पढ़ाई भी, […]

You May Like