बीजापुर 27 मई 2025- कलेक्टर संबित मिश्रा ने मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित कर जिले के सभी विभागों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं और कार्यों की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करें।
श्री मिश्रा ने विशेष रूप से शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को जल्द से जल्द तैयार किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की शैक्षणिक प्रक्रिया में बाधा न आए।
वन अधिकार पट्टों को लेकर कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों को पट्टा दिया जाना है, उनकी पात्रता की शीघ्र जांच कर कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए। पात्र लोगों को समय पर वन अधिकार पट्टों का वितरण सुनिश्चित किया जाए।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही सामने आई। इस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही गंभीर है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे लापरवाह कर्मियों को नोटिस जारी कर जवाबदेही तय की जाए।
बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी विभागों को समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक सही समय पर पहुँचना अत्यंत आवश्यक है।कलेक्टर संबित मिश्र ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने की बात कही और आज बीजापुर SDM जागेश्वर कौशल और उसूर SDM भूपेंद्र गावरे को डायरी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।”