आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बीजापुर 04 मार्च 2024/नेहरू युवा केंद्र दंतेवाड़ा (छ.ग), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा ऑडोटोरियम , बीजापुर में जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस वर्ष आस-पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मॉक पार्लियामेंट का आयोजन करना था जिसमे जिले के विभिन्न विकासखंड के युवाओं को देश के संसद के भांति मॉक पार्लियामेंट में भाग लेने का अवसर दिया गया | कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में देश के संसद की कार्य प्रणाली को समझना था और उसके साथ अपने जीवन में सुदृढ़ निर्णय लेना भी था | मॉक पार्लियामेंट का विषय जिले में बढ़ती गरीबी था जिसमे पक्ष और विपक्ष के दोनो समूहों ने अपनी बातों को युवाओं के समक्ष रखा | इसके साथ ही कार्यक्रम में संसाधन व्यक्तियों द्वारा नारी शक्ति एवं गरीब कल्याण जैसे विषय पर सेशन भी आयोजित किए गए| जिला स्तरीय आस पड़ोस-युवा संसद कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया 

कार्यक्रम का मुख्यअतिथि राहुल कौशिक महिला एव बाल विकास,पूनम शर्मा एएसआई पुलिस विभाग, शीला भारद्वाज सखी संस्था, शालिनी सिंग,सुनीता तामडी, पुष्पा बंजारे, लेखिका साहू यूनिसेफ,उषा कोर ,लता ,मालती उपस्थित रहे l सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया सामूहिक नृत्य, एवं युवा संसद में भाग लिए प्रतिभागी को पुरुस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन तेजेश्वर पाणिग्रही के द्वारा किया गया ,सुनील सेठिया राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महतारी वंदन योजना नक्सल पीड़ित परिवारों का बना सहारा

Tue Mar 5 , 2024
सुदूर क्षेत्रों में महतारी वंदन रथ के माध्यम से किया गया व्यापक प्रचार-प्रसार   बीजापुर 05 मार्च 2024- बीजापुर छत्तीसगढ़ राज्य के अत्यंत सुदूर एवं माओवाद प्रभावित जिला है सुदूर अतिसंवेदनशील माओवाद क्षेत्र से भय और आतंक के डर से कई नक्सलपीड़ित परिवार जिला मुख्यालय के पुनर्वास किए है जिनमे […]

You May Like