हिंदी विवि के विद्यार्थियों को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मेधावी विद्यार्थी सम्‍मान पुरस्‍कार घोषित

हिंदी साहित्‍य विभाग के तेज प्रकाश सोढ़ी, सृष्टि प्रिया होंगे सम्‍मानित

वर्धा, 08 अप्रैल 2024 : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के हिंदी साहित्‍य विभाग के विद्यार्थी तेज प्रकाश सोढ़ी और सृष्टि प्रिया का बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय, अमरावती की ओर से मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के अंतर्गत पुरस्‍कार के लिए चयन किया गया है। इस योजना तहत तेज प्रकाश सोढ़ी को प्रथम स्‍थान प्राप्त करने पर राशि रु. 11,000/- एवं प्रशस्ति पत्र तथा सृष्टि प्रिया को द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त करने पर राशि रु. 7,500/- एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

 

दोनों विद्यार्थियों ने विश्‍वविद्यालय के हिंदी साहित्‍य विभाग के एम.ए. हिंदी साहित्‍य में सर्वाधिक अंक प्राप्‍त कर प्रथम एवं द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया है। विश्‍वविद्यालय ने उन्‍हें मेधावी विद्यार्थी सम्‍मान योजना के लिए नामित किया था। उन्‍हें यह सम्‍मान शीघ्र ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मोर्शी रोड, राधा नगर, अमरावती स्थित कार्यालय में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। बैंक की राजभाषा अधिकारी नंदिनी साव ने बताया कि सन 2006 से बैंक की ओर से हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश से इस पुरस्‍कार की शुरूआत की गयी। यह पुरस्‍कार एम.ए. हिंदी में प्रथम एवं द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थियों को हर वर्ष दिया जाता है। बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक रुचि शिवलिहा ने विद्यार्थियों को पुरस्‍कार की जानकारी देते हुए उनका अभिनंदन किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. धरवेश कठेरिया, हिंदी साहित्‍य विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. अवधेश कुमार सहित अध्‍यापक, अधिकारी एवं विद्यार्थियों ने उन्‍हें बधाई दी है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश का गरीब कह रहा है, खर्च कम बचत बार-बार, फिर एक बार मोदी सरकार - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Mon Apr 8 , 2024
जब तक गरीब की हर चिंता दूर नही होगी ,चैन से नहीं बैठूंगा:मोदी बस्तर से मोदी की दहाड़ : ‘लाठी से सिर फोड़ने की कांग्रेस की धमकी से मैं नहीं डरने वाला’ गरीब का बेटा हूं सर उठाकर चलता हूं मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ और कांग्रेस कहती है भ्रष्टाचारी […]

You May Like