बीजापुर 18 दिसंबर 2024- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार और जिला शिक्षा अधिकारी एलएल धनेलिया एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कमलदास झाड़ी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 दिसंबर 2024 एवं 17 दिसंबर 2024 को कन्या रेसीडेंशियल स्कूल बीजापुर ऑडिटोरियम में एपीसी प्रशिक्षण, डीआरजी एवं बीआरजी शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिले की सभी विकासखंडों से चयनित 10-10 कुशल मास्टर ट्रेनर्स कुल 40 बीआरजी शिक्षकों का राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स डीआरजी अनिल मिश्रा एवं राजकुमार मोडियम द्वारा यूथ एवं इको क्लब में पोषण वाटिका के अंतर्गत छात्रों के भविष्य के लिए एक कदम, जगह का चयन, मिट्टी की तैयारी, फसल का चयन, फसल चक्र, बीच संकलन, प्रदर्शनी, नक्शा, बुवाई, फसल वृद्धि के कारण, फसल सुरक्षा तथा कटाई जैसे उद्देश्यों को समझाया गया। इसके अलावा प्लास्टिक साक्षरता के अंतर्गत पानी में प्रदूषण, समुद्र पर प्लास्टिक के दुष्परिणाम, प्लास्टिक का परिचय, प्लास्टिक और उसके प्रकार, प्लास्टिक का सफर, प्लास्टिक के दुष्परिणाम, प्लास्टिक के विकल्प, जमीन मेला से संबंधित गतिविधियां कराई गई। इस प्रशिक्षण में विकासखंड से आए बीआरजी शिक्षकों ने पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण लिया। अंतिम दिवस एपीसी प्रशिक्षण वेंकट रमन द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण में बताई गई सभी बिंदुओं को विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण में बताते हुए यूथ एवं इको क्लब का बेहतर क्रियान्वयन करने हेतु प्रेरित किया गया।