
बीजापुर 18 दिसंबर 2024- ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसेंसी भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से ऊर्जा एवं जल संरक्षण के प्रति कृषकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला क्रेडा विभाग द्वारा 65 किसान को कृषि विज्ञान केन्द्र बीजापुर पनारापारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में अरुण कुमार सकनी वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना से किया गया। संदीप कुमार बंजारे सहायक अभियंता द्वारा किसानों को ऊर्जा एवं जल संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए ऊर्जा बचत करने के हेतु स्टार रेटेड विद्युत उपकरणों के उपयोग कर बिजली बचत करने हेतु जागरूक करते हुए प्रशिक्षित किया गया साथ ही साथ बिजली उत्पादन के साधन कोयला, ईंधन, कच्चा तेल सीमित मात्रा को देखते हुए सौर ऊर्जा से संचालित सौर संयंत्रों की स्थापना एवं उनका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया। जल संरक्षण के संबंध में वरिष्ठ वैज्ञानिक ने अपने अनुभव साझा करते हुए ड्रिप सिंचाई कर कम से कम पानी से अधिक उत्पादन करने हेतु जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में क्रेडा विभाग के दुर्गेश सिंह ठाकुर, धनसिंग ठाकुर ऊर्जा संरक्षण प्रभारी, क्रेडा के अन्य कर्मचारी, कृषि विज्ञान केन्द्र बीजापुर बी के ठाकुर, अरविन्द कुमार आयम, दिनेश कुमार मरापी कृषि एवं अन्य उपस्थित थे।
Thu Dec 19 , 2024
सामाजिक कुप्रथा को पूर्णतः समाप्त कर एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाना आवश्यक बीजापुर 19 दिसंबर 2024/कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम एवं स्कूल/कॉलेजों में जागरूकता अभियान कार्यक्रम कर महिलाओ को लैंगिक अपराधों […]