गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक विक्रम उसेंडी ने फहराया राष्ट्रीयध्वज
बीजापुर 26 जनवरी 2024- 75 वां गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने बतौर मुख्य अतिथि मिनी स्टेडियम बीजापुर में राष्ट्रीयध्वज फहराया। मुख्य अतिथि उसेंडी ने परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण भी किया। तत्पश्चात उसेंडी ने माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम उसेंडी ने शहीद जवानों के परिजनों से आत्मीय भेंट कर शॉल और श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णैर्य विशेष रूप से उपस्थित थे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बंद पड़े स्कूल जिसको पुनः संचालित किया जा रहा है। वहां के नौनिहालों के जिले के गणतंत्र दिवस समारोह को देखा और मुख्य अतिथि के साथ फोटो सेशन कराया इसी तरह दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के बच्चों से मुख्य अतिथि ने आत्मीय भेंट किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम प्रदर्शन किया गया। वहीं योजनाओं पर आधारित विभागों द्वारा झांकी के माध्यम से विभागीय योजनाओं का चलित वाहन द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कार्यक्रम को शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया जिसमें सीनियर परेड में तृतीय स्थान जिला पुलिस बल, द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं प्रथम स्थान पर सीआरपीएफ रहे। वहीं जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान पर एनएसएस, द्वितीय स्थान पर एनसीसी एवं प्रथम स्थान पर गाईड ने प्राप्त किया। विभागीय योजनाओं के झांकी प्रदर्शन में तृतीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास, द्वितीय स्थान पर कृषि एवं प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामान्य वन मंडल एवं इन्द्रावती टाईगर रिजर्व रहे। वहीं पेरड कमांडर प्रथम स्थान पर बुद्धेश्वर सिंह पैकरा एवं सहायक परेड कमांडर कमल नारायण गेंदले को सम्मानित किया गया। विभागीय गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं पुलिस के जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, गणमान्य नागरिक वेंकट, श्रीनिवास मुदलियार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ताजुद्दीन आसिफ, वनमंडल अधिकारी रंगानाथा रामकृष्णा वाय, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कलेक्टोरेट में फहराया राष्ट्रीयध्वज
75 वें गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात कलेक्टोरेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी अधिकारी.कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल, दिलीप उईके, उत्तम सिंह पंचारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।