 जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नानगुर ,पुसपाल,नेतानार,तिरिया,जमावाड़ा,बाण्डापारा,मुरमा,बिलोरी,नियानार,साड़गुड़,पोड़ागुड़ा हाईस्कूलों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने 311 छात्राओं को किया साइकिल वितरण
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नानगुर ,पुसपाल,नेतानार,तिरिया,जमावाड़ा,बाण्डापारा,मुरमा,बिलोरी,नियानार,साड़गुड़,पोड़ागुड़ा हाईस्कूलों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने 311 छात्राओं को किया साइकिल वितरण
जगदलपुर । जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक सेजस विद्यालय नानगुर परिसर,आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम विद्यालय जामावाड़ा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय परिसर बिलोरी में नानगुर,पुसपाल,नेतानार ,तिरिया ,जमावाड़ा,बाण्डापारा,बड़े मुरमा ,बिलोरी,नियानार,साड़गुड़,पोड़ागुड़ा के सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने छात्राओं को साइकिल वितरण किया। सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस दौरान विधायक श्री किरण देव ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूलों में 311 छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं। सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें । हमारे प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सोच है कि शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल एवं सभी क्षेत्रों में प्रदेश का समग्र विकास करना। प्रदेश के जनता के किये विश्वास पर खरा उतरने का कार्य हमारी प्रदेश सरकार कर रही है श्री देव ने कहा कि शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ हमारी छात्राओं को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिये सरस्वती साइकिल योजना के तहत सरकार द्वारा साइकिल वितरण किया जा रहा है । शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है । हमारी सरकार के मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है। जगदलपुर विधानसभा के सभी स्कूलों को व्यवस्थित और बेहतर बनाया जाएगा। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। बस्तर का तेजी से विकास हो रहा है । शिक्षा का विशेष महत्व होता है । सरस्वती साइकिल वितरण के तहत नानगुर 60,तिरिया 10 ,पुसपाल 45 ,नेतानार 04 , जामावाड़ा 26, बड़ेमुरमा 20 ,बाण्डापारा 20 ,बिलोरी 30, नियानार 60 , पोड़ागुड़ा 21 ,साड़गुड़ 25 कुल 311 साइकिल छात्रों को वितरण किया गया । वही साइकिल वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसका विधायक किरण देव ने सांस्कृतिक प्रस्तुति की सरहाना किया । इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य धरमू मंडावी ,नानगुर सरपंच शांति बधेल ,श्री विधाशरण तिवारी ,भाजपा महामंत्री श्री रामाश्रय सिंह ,रजनीश पाणिग्रही ,नानगुर मंडल अध्यक्ष श्री सतीश सेठिया ,मनोहर दत्त तिवारी ,राधे सेठिया ,सरपंच जामावड़ा महेश्वरी नाग , संरपंच उमन बधेल ,लखीधर बघेल ,रमेश सेठिया ,नीलाबंर सेठिया ,जितेंद्र सेठिया ,अम्लपती बेस,चेतराम नाग ,सुश्री बालमती नागेश सुखलाल ,आसमती ,डमरूधर ,अभिमनयू सिंग, महेंद्र सेठिया ,डीईओ बलिराम बघेल ,जनपद सीईओ अमित भाटिया , बीईओ श्री मानसिंह भारद्वाज ,प्राचार्यगण एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विधालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।

