अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्र ग्राम चांदामेटा मे बस्तर पुलिस ने किया सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन

जगदलपुर। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. महोदय के दिशानिर्देश पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा  एवं सी.आर.पी.एफ. 80 वाहिनी के द्वितीय कमाण्डेट  पुरूषोत्तम कुमार के  उपस्थिती मे अति नक्सल संवेदनशील ग्राम चांदामेटा में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत बालीबॉल, करर्सी दौड़, रस्सा खींच, हण्डी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं दैनिक उपयोग की सामग्री कंबल, साड़ी, टीशर्ट, मच्छरदानी, कापी, कपास, पेन, केरमबोर्ड, क्रिकेट किट, बालीबॉल किट व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया, ग्रामीणों द्वारा बड़चड़ कर कार्यक्रम स्थल मे उपस्थित होकर खेल स्पर्धाओ मे भाग लिया गया, क्षेत्र की जनता मे बस्तर पुलिस के प्रति विश्वास एवं उत्साह दिखाई दिया ग्रामीणों से बातचीत कर उनके समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया इस कार्यक्रम मे प्रशिक्षु आई.पी.एस. गगन कुमार, उप. पुलिस अधीक्षक  संगम राम, असिस्टेंट कमाण्डेंट  प्रवीण कुमार, रक्षित निरीक्षक  अभिजीत भदौरिया, थाना प्रभारी दरभा निरीक्षक  चाणक्य नाग, चौकी पखनार प्रभारी निरीक्षक  राजेश कुमार राठौर, उप.निरीक्षक  ललित सिंह
नेगी, एवं दरभा थाना स्टाफ व ग्राम चांदामेटा एवं कोलेंग के सरपंच, गायता पटेल, कोटवार गांव के अन्य सम्माननीय नागरिक उपस्थित थे एवं कार्यक्रम के बाद उपस्थित पुलिस अधिकारियो के द्वारा ग्रामीणो के साथ भोजन किया गया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले

Fri Dec 20 , 2024
लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की जगदलपुर:- दिल्ली प्रवास के दौरान आज बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। बस्तर सांसद ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री को धमतरी […]

You May Like

Breaking News