भोपालपटनम दौरे पर जिला सीईओ ने ग्राम पंचायत केश बुक पीएम आवास का किया निरीक्षण

संवेदनशील पहल, बालक आश्रम भोपालपट्टनम के दिव्यांग छात्र को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु हॉस्पिटल ले जाने के दिए निर्देश

बीजापुर 08 फरवरी 2024- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार गुरुवार को भोपालपटनम के दौरे पर रहे। इस दौरान महतारी वंदन योजना सहित पीएम आवास एवं विभाग की अन्य योजनाओं की जमीनी हकीकत की पड़ताल कर सुधार हेतु निर्देश दिए।

   सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मद्देड में पंचायत के केश बुक का परीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए साथ ही महतारी वंदन योजना पर चर्चा की। प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर जल्द पूर्ण करने निर्देशित किए।

इस दौरान नंदनवार का संवेदनशील सोच भी देखने को मिली बालक आश्रम भोपालपटनम में दिव्यांग छात्र रितिक कुमार को तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण और स्वास्थ्य लाभ के लिए हास्पिटल ले जाने के निर्देश देने के साथ कक्षा प्रथम से तीसरी तक स्थानीय बोलचाल की भाषा-बोली जैसे तेलगु, गोंडी, हल्बी में बच्चों को पढ़ाने शिक्षकों को निर्देशित किया। गुरुवार को जन्मदिवस भी होने के कारण नंदनवार ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ केक काटकर मनाया।

 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संवेदनशील क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ की पहुंच

Thu Feb 8 , 2024
सर्दी-खांसी के 32, खुजली के 21, उल्टीदस्त के 06, कान दर्द 07, नेत्र रोग 08 और अन्य 58 मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया किया गया बीजापुर 08 फरवरी 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेक तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास गवेल […]

You May Like