कलेक्टोरेट में मनाया गया सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस, पूर्व सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के परिजनों का किया गया सम्मान

जगदलपुर 14 जनवरी 2025/ कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा सहित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर जेपी पात्रो तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में मंगलवार 14 जनवरी 2025 को कलेक्टर परिसर के प्रेरणा हाल में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर जेपी पात्रो ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इस दिवस को प्रथम फील्ड मार्शल श्री केएम करियप्पा की सेवाओं की महत्ता और सम्मान में हर साल सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारी एवं द्वितीय विश्व युद्ध के अपेंशन भोगी पूर्व सैनिकों की परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही समामेलित विशेष निधि से दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि का धनादेश सौंपा गया। जिसके तहत श्रीमती बानो बाई पति द्वितीय विश्वयुद्ध के पूर्व सिपाही स्वर्गीय मोहम्मद इस्माइल, श्रीमती माहेश्वरी वानखेडे पति द्वितीय विश्वयुद्ध के पूर्व सिपाही स्वर्गीय वामन वानखेडे, 1965 एवं 1971 इंडो-पाक युद्ध के पूर्व वारेन्ट आफिसर जगदीश राय एवं पूर्व सारजेंट भरत कुमार चावला तथा श्रीमती मिनसा नयन पति शौर्य चक्र से सम्मानित स्वर्गीय कारपोरल निलेश कुमार नयन को सम्मानित किया गया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु की बैठक,जरूरत वाले खरीदी केंद्रों में बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश

Tue Jan 14 , 2025
गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिया गया दायित्व जगदलपुर 14 जनवरी 2025/ कलेक्टर   हरिस एस और पुलिस अधीक्षक   शलभ सिन्हा ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस समारोह) की तैयारी हेतु बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में मंगलवार को किया। बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए […]

You May Like

Breaking News