रायपुर 3 मार्च 2025। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की है। 20 विभागों में एक वर्ष में 10 हजार से अधिक की भर्ती वर्तमान वित्तीय वर्ष में दी गयी है।

आने वाले वित्तीय वर्ष में पदो की और स्वीकृति की जायेगी। शिक्षकों की भर्ती की स्वीकृति इस वित्तीय वर्ष में की जायेगी।12 अतिरिक्त नर्सिंग कालेज बनेंगे। अब प्रदेश में नर्सिंग कालेज बढ़कर 20 हो जायेंगे। बलरामपुर,. दंतेवााड़ा,. जांजगीर , बीजापुर,. कुरुद, जशपुर, नवा रायपुर, महासमुंद, पुसौर में स्थापित होंगे।
छह नये फिजियोथेरेपी कालेज बनाने का भी ऐलान किया गया है। ये कालेज बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़ में बनेंगे।आईटीआई को रोजगारन्मुखी बनाया जायेगा। ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज के अपग्रेड के लिए 100 करोड़ का प्रावधान खेल प्रोत्साहन के तहत छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना।कुरूद, धमतरी और बलौदाबाजार में इंडोर हाल के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।
डोंगरगढ़ में परिक्रमा के लिए 36 करोड़ की राशि,राजिम कुंभ अगले साल के आयोजन के लिए 8 करोड़ का प्रावधान,सिंधु दर्शन और कैलाश मान सरोवर जाने के लिए वित्तीय प्रावधान,तीर्थ दर्शन योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान,स्थानीय आदिवासी संस्कृति को संजोग कर रखने के लिए 14 गैलरियों में संजोया जाएगा,अनुसूचित जनजातियों के लिए अखरा विकाश के संवर्धन किया जाएगा,देवगुड़ी के संवर्धन के लिए 11 करोड़ 50 लाख का प्रावधान