शिक्षकों की भर्ती औऱ प्रदेश में खुलेंगे 12 नर्सिंग कॉलेज

रायपुर 3 मार्च 2025। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की है। 20 विभागों में एक वर्ष में 10 हजार से अधिक की भर्ती वर्तमान वित्तीय वर्ष में दी गयी है।

आने वाले वित्तीय वर्ष में पदो की और स्वीकृति की जायेगी। शिक्षकों की भर्ती की स्वीकृति इस वित्तीय वर्ष में की जायेगी।12 अतिरिक्त नर्सिंग कालेज बनेंगे। अब प्रदेश में नर्सिंग कालेज बढ़कर 20 हो जायेंगे। बलरामपुर,. दंतेवााड़ा,. जांजगीर , बीजापुर,. कुरुद, जशपुर, नवा रायपुर, महासमुंद, पुसौर में स्थापित होंगे।

छह नये फिजियोथेरेपी कालेज बनाने का भी ऐलान किया गया है। ये कालेज बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़ में बनेंगे।आईटीआई को रोजगारन्मुखी बनाया जायेगा। ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज के अपग्रेड के लिए 100 करोड़ का प्रावधान खेल प्रोत्साहन के तहत छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना।कुरूद, धमतरी और बलौदाबाजार में इंडोर हाल के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।

डोंगरगढ़ में परिक्रमा के लिए 36 करोड़ की राशि,राजिम कुंभ अगले साल के आयोजन के लिए 8 करोड़ का प्रावधान,सिंधु दर्शन और कैलाश मान सरोवर जाने के लिए वित्तीय प्रावधान,तीर्थ दर्शन योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान,स्थानीय आदिवासी संस्कृति को संजोग कर रखने के लिए 14 गैलरियों में संजोया जाएगा,अनुसूचित जनजातियों के लिए अखरा विकाश के संवर्धन किया जाएगा,देवगुड़ी के संवर्धन के लिए 11 करोड़ 50 लाख का प्रावधान

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनहित व जनसुरक्षा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को पूरा करने वाला प्रगति का बजट : तेजपाल शर्मा

Mon Mar 3 , 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आज विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने का 25 वां बजट आज पेश किया। पिछला बजट साल 2024-25 में 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ था. इस बार बजट में युवाओं को नौकरियां, शिक्षा, किसान कल्याण, सरकारी कर्मचारियों, अधोसंरचना निर्माण समेत […]

You May Like