लू से बचने स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश

धूप में बाहर निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छे से बांध लें

 

बिलासपुर, 24 मार्च 2025/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ती गर्मी और लू के खतरे से बचने के लिए विभिन्न उपायों और दिशा निर्देश जारी किए हैं। आगामी महीने अप्रैल, मई और जून में पड़ने वाली गर्मी से लू का खतरा और बढ़ जाता है जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया कि धूप और गर्मी में ज्यादा देर रहने के कारण शरीर में पानी और नमक की कमी हो जाती है। जिससे लू लगने का खतरा होता है। 

लू के लक्ष्ण

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लू लगने से सिर में भारीपन और दर्द होने लगता है, तेज बुखार के साथ मुंह सूखने लगता है, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ पूरे शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने कारण पसीने का न आना, अधिक प्यास लगना और पेशाब कम आना, भूख कम लगना और बेहोश होना आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं। 

लू से बचाव

धूप में बाहर निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छे से बांध लें, बहुत अनिवार्य हो तो ही घर से बाहर निकले, पानी अधिक पीयें, ज्यादा समय तक धूप में न रहे, गर्मी के समय नरम व सूती कपड़े पहने ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहे, अधिक पसीना आने पर ओ.आर.एस. का घोल पीए, चक्कर और उल्टी आने की स्थिति पर छाया वाली जगह पर आराम कर पानी और पेय पदार्थ का सेवन करें, प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य केन्द्र से निःशुल्क परामर्श लें, उल्टी, सर दर्द, तेज बुखार होने पर निकट के अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र में जरूरी सलाह आवश्यक ले।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिलाओं के मुद्दों का संवेदनशीलता से करें निराकरण: ममता कुमारी

Mon Mar 24 , 2025
राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा ‘आयोग आपके द्वार’कार्यक्रम के तहत 48 प्रकरणों की हुई सुनवाई, 35 प्रकरणों का हुआ निराकरण सखी वन स्टॉप सेंटर, बालिका गृह और कामकाजी महिला हॉस्टल ,वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण  बिलासपुर, 24 मार्च 2025/राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी ने आज महिलाओं से प्राप्त शिकायतों […]

You May Like