बिलासपुर 03 मई 2025 उषा देवी मेमोरियल कॉलेज, सकरी की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के मार्गदर्शन में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की गई है। पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर स्वयंसेवकों ने जीव-प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में अनेकों पात्र वृक्षों में बांधे गए, जिनमें नियमित रूप से दाना और ताजे जल की व्यवस्था की जा रही है। यह प्रयास न केवल पक्षियों को गर्मी से राहत देने वाला है, बल्कि युवाओं में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी उत्पन्न करता है।
कॉलेज की प्रशासन समिति के समस्त सदस्यों एवं प्राचार्या डॉ. सुलक्षणा वासनिक ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रीना ताम्रकार के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों के इस कार्य की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जनहितैषी कार्यों के लिए प्रेरित किया। इस कार्य में रवि कौशिक,सुश्री यामिनी, स्वयंसेवक नारायण,निखिल,सुमित, नोवेल,साहिल,सुजागर,समीर, लूबी,सुमन,अंकिता,नीलम, तानिया,रवीना, प्रतिमा आदि ने सक्रिय सहभागिता ली।