गणतंत्र दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल 24 को

कलेक्टर ने की टीएल में योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षा

बिलासपुर, 23 जनवरी 2024/ कलेक्टर अवनीश शरण ने आज समय-सीमा की बैठक में शासन की तमाम प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थित तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में सवेरे 9 बजे होगा। कलेक्टर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरूण साव होंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, डीएफओ  संजय यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अजय अग्रवाल, एडीएम द्वय  आर. ए. कुरूवंशी,  शिव कुमार बनर्जी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

       बैठक में कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी विभागो को समसामयिक विषयों और योजनाओं में उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह के लिए मुख्य मंच की साज-सज्जा, विशिष्ट अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल, जलपान, लाइट, माइक, पार्किंग सहित सभी आवश्यक तैयारी करने के आदेश संबंधित अधिकरियों को दिए। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देने के लिए प्रविष्टियां भेजने कहा।

       कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए की प्रत्येक शुक्रवार को सभी पटवारी तहसील कार्यालय में 1 बजे से 5 बजे तक बैठकर लोगो के राजस्व मामलों का निराकरण करेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग को दो टूक कहा कि मध्यान्ह भोजन का संचालन स्व-सहायता समूह की महिलाएं ही करेंगी। डीएमएफ की बैठक में जिन कार्यांे का अनुमोदन हुआ है उन कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना की समीक्षा करते हुए बैगा एवं बिरहोर जनजाति के लोगो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने लगातार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने कहा। कलेक्टर ने इसके अलावा टीएल के लंबित मामलों की गहन समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आज 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

Thu Jan 25 , 2024
मुख्यालय, बिलासपुर में महाप्रबंधक आलोक कुमार ने रेल कर्मियों को शपथ दिलाई  बिलासपुर – 25 जनवरी, 2024 प्रत्येक 25 जनवरी को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसका उद्देश्य देश के नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति […]

You May Like