आईपीएल की तर्ज पर सीसीपीएल 7 जून से रायपुर में..

ओपनिंग मैच बिलासपुर बुल्स विरुद्ध रायपुर राइनोज के बीच संपन्न होगा। 

बिलासपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुमति से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन शहीद वीरनारायण इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में किया जा रहा है इसमें छत्तीसगढ़ के सभी उदयीमान क्रिकेट खिलाडियों को 6 टीमों में विभक्त करके उनका आपस में मैच कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य भविष्य में अच्छे क्रिकेटरों की पहचान करके उनको एक उज्जवल भविष्य का अवसर प्रदान करना है। मगरपारा रोड में स्थित होटल सिल्वर ओक में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बुल बिलासपुर टीम के कप्तान शशांक सिंह,स्टेट क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी,जिला क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विनटेश अग्रवाल,टीम के कोच बसंत मोहंती ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ठ चयनित खिलाड़ियों को मिलाकर यह आयोजन किया जा रहा है। बिलासपुर में बुल्स क्रिकेट टीम है जिसके कप्तान शंशाक सिंह है जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अभी वर्तमान 2024 के आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। तथा दूसरा टीम रायपुर रिहोन्स है जिसके कप्तान अमनदीप खरे जिन्होंने अंदर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में वे रणजी ट्राफी छत्तीसगढ़ के कप्तान भी है। तीसरी टीम रायगढ़ लायन है जिसके कप्तान शुभम अग्रवाल है इन्होंने भी आईपीएल खेला है। चौथी टीम राजनांदगांव पैंथर है जिसके कप्तान अजय मंडल हैं जो अभी वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग के भी सदस्य हैं। पांचवी टीम सरगुजा टाइगर है। जिसके कप्तान आशुतोष सिंह हैं। और छठवीं टीम बस्तर बायसन है जिसके कप्तान शशांक चंद्राकर हैं। इस प्रकार यह सभी टीमें 7 जून से 16 जून तक रायपुर मे शहीद वीर नरायण क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रदर्शन करेगी। इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स चैनल में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में विजेता टीम को 15 लख रुपए एवं उपविजेता टीम को 11 लख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसमे दर्शको को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं ताकि इसे भारत की बेहतरीन क्रिकेट प्रीमियर लीग बनाया जा सके। अभी वर्तमान में भारत में तमिलनाडु प्रीमियर लीग कर्नाटक प्रीमियर लीग काफी प्रसिद्ध है। भविष्य में उम्मीद की जा रही है कि छत्तीसगढ़ की प्रीमियर लीग का भी पूरे भारत में नाम होगा

और इसके लिए स्टेट क्रिकेट संघ भरपूर प्रयास कर रहा है। इसका उद्‌घाटन मैच बिलासपुर बुल्स एवं रायपुर के मध्य खेला जाएगा। इसमें बिलासपुर के अंडर 16 एवं 19 खिलाड़ियों को मैच दिखाने के लिए जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के द्वारा रायपुर लाने के जाने के लिए ए.सी. बस, भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है ताकि छोटे-छोटे बच्चे उक्त मैच को देखकर शिक्षा ग्रहण कर सके। बिलासपुर बुल्स की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है शशांक सिंह (कप्तान), आयुष पांडे, शोभित शर्मा,अभिजीत टाह, वैभव पांडे, हर्ष साहू, यश कुमार वरदा, प्रतीक यादव, अनुराग मिश्रा, गौरव कुमार सिंह, मोहम्मद इरफान, शुभम मौर्य, दीपक सिंह बघेल, जितेश चौहान, जितेश कुमार वर्मा, वरुण सिंह भूई, विश्व रंजन त्रिपाठी, मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, रुद्र प्रताप, भारत गोंडवानी, अतुल शर्मा, बिलासपुर बुल्स के कोच भारतीय क्रिकेट के उत्कृष्ट गेंदबाज जिन्होंने 100 रणजी ट्रॉफी मैच में 450 विकेट लिया है बसंत मोहंती जी होंगे। सहायक कोच शैलेश सैम्युअल, ट्रेनर स्वदेश नागरे वीडियो एनालिस्ट शहर बेहतरीन कोच दिलीप सिंह टीम के मैनेजर पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अभ्युदयकांत सिंह होंगे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान देवेंद्र सिंह (बाटु सिंह)अनुराग वाजपेई,आलोक श्रीवास्तव, ओपी यादव,रीतेश शुक्ला,दिलीप सिंह,अनूप चढ्ढा,आनंद तावड़कर,टीम मैनेजर अभ्युदयकांत सिंह,असिस्टेंट कोच शैलेश सैमुएल, एस जावेद, मोइन मिर्जा सहित अन्य खेल पदाधिकारी,खिलाड़ी मौजूद रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लू से बचाव के लिए सुरक्षित उपाय करने सभी संगठन सहमत

Sun Jun 2 , 2024
जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का करेंगे शत प्रतिशत पालन,मजदूरों की स्वास्थ्य और सुरक्षा का रखेंगे पूरा ध्यान अपर कलेक्टर ने भीषण गर्मी से बचाव के लिए ली विभिन्न संगठनों की बैठक बिलासपुर, 2 जून 2024/ कलेक्टर के निर्देश पर भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए अपर कलेक्टर […]

You May Like