अपराधियो के हौसले इतने बुलंद की पुलिस की आंखों में ही मिर्ची छिटकर भाग रहे- सुशील मौर्य

असहाय सांय सरकार की बेबस पुलिस, दंतेवाड़ा पेशी से लौट रहे बंदी जगदलपुर परपा थाने के सामने से फरार

जगदलपुर।विगत दिनों बस्तर जिले में पुलिस जवानों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर गाड़ी का दरवाजा खोल 2 कैदी फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा कोर्ट से जगदलपुर की जेल लाया जा रहा था। इसी बीच परपा थाना के पास अपराधियों ने ये करतूत को अंजाम दिया है।जो कि पुलिस प्रशासन व सांय सरकार पर सवालिया उठाता है!अपराधियो के हौसले दिनों दिन इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि,की पुलिस की आंखों में ही मिर्ची छिटकर भाग रहे है।उक्त बातें बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कही है

छत्तीसगढ़ में असहाय सांय सरकार की बेबस पुलिस अपराधिक घटनाओं व अपराधियों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है, सांय की सरकार में छत्तीसगढ़ अब अपराधगढ़ बन चुका है, दंतेवाड़ा में पेशी के दौरान दोनों कैदियों के हाथ में मिर्ची पाउडरकहा से आया यह पुलिस प्रशासन पर सबसे बड़ा सवाल उठता है। इस पूरी वारदात में इस आरोपीयों के साथ और कौन कौन लोग शामिल थे जो इसे कस्टडी से भागाने की साजिश में इसकी मदद कर रहे थे.ऐसे तमाम बड़े सवाल पुलिस प्रशासन पर उठते है!

मौर्य ने कहा, छत्तीसगढ़ में विगत 9 महीनों की सरकार में अपराधियों के हौसले चरम पर है, दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, सामुहिक दुष्कर्म, महिलाओं से अत्याचार, गैंगवार,विभत्स हत्या लूटमार,चोरी जैसी अन्य घटनाओं का बोलबाला है,जिसे सांय सरकार रोकने में पूरी तरह फैल साबित हो चुकी है, प्रदेश के गृह मंत्री सिर्फ वाहवाही लूटने बटोरने में लगे हुए हैं।दिनदहाड़े पुलिस की आखों में मिर्च पाउडर डालकर अपराधी पुलिस के सामने भाग कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पूर्ववर्ती कॉंग्रेस की सरकार में पुलिस प्रशासन पूरी मजबूती से अपना बेहतर कार्य करती थी परंतु आज गृह मंत्री ने पुलिस प्रशासन के हाथ बांध रखे हुए हैं मनमर्जी से पुलिस प्रशासन को काम करवाया जा रहा है जिससे पुलिस प्रशासन खुदको बेबस और असहाय महसूस कर रही है अगर छत्तीसगढ़ की सांय सरकार व गृह मंत्री से प्रदेश नही संभल रहा व कानून व्यवस्था संभालने में असमर्थ है तो तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सायकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे,जगदलपुर विधानसभा के विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को साइकिल वितरण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने किया

Tue Sep 24 , 2024
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नानगुर ,पुसपाल,नेतानार,तिरिया,जमावाड़ा,बाण्डापारा,मुरमा,बिलोरी,नियानार,साड़गुड़,पोड़ागुड़ा हाईस्कूलों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने 311 छात्राओं को किया साइकिल वितरण जगदलपुर । जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक सेजस विद्यालय नानगुर परिसर,आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम विद्यालय जामावाड़ा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय परिसर बिलोरी में नानगुर,पुसपाल,नेतानार ,तिरिया […]

You May Like