दो बार एक ग्रेट प्राप्त करने वाला प्रथम महाविद्यालय
बिलासपुर: – डीपी विप्र कॉलेज कॉलेज को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आटोनामस का दर्जा दे दिया गया ।यह छत्तीसगढ़ का प्रथम महा विद्यालय है विगत 10 वर्षों से केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आमूल चूल परिवर्तन करने के लिए नई शिक्षा नीति लागू कर शिक्षक के उन्नयन के प्रयास किए जा रहे हैं । जिसके अंतर्गत नेक टीम के द्वारा देश भर में महाविद्यालय का निरीक्षण कर उनके शिक्षा देने के तरीके, शिक्षकों की योग्यता, महाविद्यालय उपलब्ध सुविधाएं ।शोध कार्य,स्मार्ट क्लास लेकर हर पहलू की गंभीर जांच कर उनको ग्रेडिंग की जाती है डी पी विप्र महाविद्यालय में भी निरीक्षण किया जिसमें प्राईवेट महाविद्यालय में दो बार एक ग्रेट प्राप्त करने वाला प्रथम महाविद्यालय का दर्जा डी पी विप्र महाविद्यालय को प्राप्त हुआ ज्ञात हो कि महाविद्यालय की स्थापना सन 1969 में ज्ञान ऋषि। दूर दृष्ट । विद्वान संस्थापक प्राचार्य प्रो रामनारायण शुक्ला के अथक प्रयास से एक विशाल वट वृक्ष धारण कर चुकी है । जिले में अग्रणी सस्ता ग्रुप में जाना पहचाना जा रहा है वर्तमान समय में डी पी विप्र लॉ कॉलेज। डी पी विप्र बीएड कॉलेज अलग से संचालित है।




