यू जी सी ने  डी.पी.विप्र कॉलेज को “आटोनामस का दर्जा”

 दो बार एक ग्रेट प्राप्त करने वाला प्रथम महाविद्यालय 

बिलासपुर: – डीपी विप्र कॉलेज कॉलेज को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आटोनामस का दर्जा दे दिया गया ।यह छत्तीसगढ़ का प्रथम महा विद्यालय है विगत 10 वर्षों से केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आमूल चूल परिवर्तन करने के लिए नई शिक्षा नीति लागू कर शिक्षक के उन्नयन के प्रयास किए जा रहे हैं । जिसके अंतर्गत नेक टीम के द्वारा देश भर में महाविद्यालय का निरीक्षण कर उनके शिक्षा देने के तरीके, शिक्षकों की योग्यता, महाविद्यालय उपलब्ध सुविधाएं ।शोध कार्य,स्मार्ट क्लास लेकर हर पहलू की गंभीर जांच कर उनको ग्रेडिंग की जाती है डी पी विप्र महाविद्यालय में भी निरीक्षण किया जिसमें प्राईवेट महाविद्यालय में दो बार एक ग्रेट प्राप्त करने वाला प्रथम महाविद्यालय का दर्जा डी पी विप्र महाविद्यालय को प्राप्त हुआ ज्ञात हो कि महाविद्यालय की स्थापना सन 1969 में ज्ञान ऋषि। दूर दृष्ट । विद्वान संस्थापक प्राचार्य प्रो रामनारायण शुक्ला के अथक प्रयास से एक विशाल वट वृक्ष धारण कर चुकी है । जिले में अग्रणी सस्ता ग्रुप में जाना पहचाना जा रहा है वर्तमान समय में डी पी विप्र लॉ कॉलेज। डी पी विप्र बीएड कॉलेज अलग से संचालित है।

स्थापना को 54 वर्ष पूर्ण कर चुका है महाविद्यालय की गुणवत्ता योजना नवी शिक्षा पद्धति लागू करना । नए विषय का सृजन करना। सिलेबस को बदलना। खेल क्षेत्र में एनसीसी। एनएसएस और खेल क्षेत्र में रेडक्रॉस तथा शोध केंद्र की स्थापना करना विकसित महाविद्यालय से संबद्धता करना ।रोजगार मूलक शिक्षा की व्यवस्था करना ।उद्योग की सहयोग से छात्रों को लिए रोजगार उपलब्ध कराना। महाविद्यालय के नवीन परिसर के लिए एक और स्थान का चयन कर शिक्षा की विधावो का चयन कर केंद्र स्थापित करना। महाविद्यालय का उद्देश्य है। महाविद्यालय को एटोनेमस प्राप्त होने पर यू जी सी तथा जी डी शर्मा कुलपति मेघालय यूनिवर्सिटी का मार्गदर्शन हमेशा प्राप्त होता है उनको बहुत बहुत बधाई महाविद्यालय प्रशाशन समिति अध्यक्ष अनुराग शुक्ला वरिष्ठ बी मेंबर राजकुमार अग्रवाल, प्रिंसिपल अंजू शुक्ला  महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉक्टर मनीष तिवारी ।डॉक्टर किरण दुबे/प्रो. यूपेश कुमार/डॉक्टर एम.एस.तंबोली  अविनाश सेठी /डॉक्टर विवेक अंबलकर / डॉक्टर एम एल जायसवाल। डॉक्टर विमल पटेल डॉक्टर संजय तिवारी। प्रो ए श्रीराम। डॉक्टर आभा तिवारी// डाक्टर किरण दुबे। प्रो निधिश चौबे । रूपेन्द्र शर्मा । शैलेंद्र कुमार तिवारी। डॉक्टर अजय यादव।गोविंद सेठी। जीतू ठाकुर। वीरेंद्र । विकास सिंह। उमेश साहू। बंटी बोले । अरुण नथानी/ एस मिरानी/मनीष मिश्रा/ने शुभकामनाएं दी है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलमीटार में राजस्व पखवाड़ा शिविर का हुआ आयोजन

Fri Feb 2 , 2024
बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर करा रहे अपना काम बिलासपुर, 02 फरवरी 2024/राजस्व पखवाड़े के तहत 1 से 15 फरवरी तक शिविर का आयोजन रतनपुर तहसील के ग्राम कलमीटार में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग विभिन्न दस्तावेजों से संबंधित अपने काम पूरा कराने पहुंचे। शिविरों में बी 1, […]

You May Like

Breaking News