शिक्षक ही गढ़ते है बच्चों का भविष्य – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव

संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

बस्तर के बच्चों के जीवन निर्माण का लक्ष्य लेकर करें कार्य – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव

जगदलपुर। स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाऊन हाल में रविवार को आयोजित संभाग स्तरीय संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। संभाग स्तरीय सम्मेलन में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

संविदा शिक्षक व कर्मचारी संघ के संभाग स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि शिक्षकों का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। बच्चों के भविष्य को गढ़ने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है, बस्तर जैसे क्षेत्र में शिक्षक गण पूर्ण परिश्रम से कार्य कर रहे हैं, बस्तर के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व जीवन निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना सुनिश्चित करें । किरण देव ने संभाग स्तरीय संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ सम्मेलन के लिये सभी शिक्षकों को बधाई व शुभकामनायें दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने भी संभाग स्तरीय सम्मेलन में शिक्षकों को संबोधित किया। आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के समूचे संभाग से शिक्षक शिक्षिकायें सम्मेलन में उपस्थित थे। कार्यक्रम में आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वही कार्यक्रम में आत्मानंद विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को मुख्य अतिथि किरण देव के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संभाग स्तरीय सम्मेलन में आत्मानंद शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी, रवि गढ़पाले, संभागीय अध्यक्ष भावना दुबे, जिला अध्यक्ष प्रीति साइमन, शिल्पा भदौरिया, सरिता धर, रिदम स्वामी, नीरज साहू, राकेश साहू सहित आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे ।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस्तर पुलिस की बड़ी कारवाही 804.805 किलोग्राम गांजा जप्त।

Mon Oct 7 , 2024
जगदलपुर। सरहदी उडीसा राज्य से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय उदित पुष्कर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश श्री श्रीमाल के […]

You May Like

Breaking News