शहर जिला कॉंग्रेस ने शहर में बेहतर कानून व्यवस्था संचालित हेतु बस्तर आईजी से की मुलाकात

बस्तर सहित पूरा छत्तीसगढ़ शांति के टापू के नाम से प्रसिद्ध, इसकी एकता, अखंडता बनाए रखना प्रशासन की महंती जिम्मेदारी-मौर्य

शहर में निर्मित तनाव की स्थिति जनप्रतिनिधियों के निष्क्रियता,पक्षपात की रणनीति के चलते प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से समाज की भावनाएं आहत

जगदलपुर। आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कोंग्रेस का दल शहर में बेहतर व सुचारू रूप से कानून व्यवस्था संचालित करने के लिए व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बस्तर आईजी पी.सुंदरराज से मुलाकात किया गया..

शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मौर्य ने कहा छत्तीसगढ़ बस्तर हमेशा शांति का टापू रहा है जो कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है पर भाजपा की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ सहित बस्तर असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है मसीह समाज द्वारा जगदलपुर में होने वाले आयोजन को लेकर आज शहर की स्थिति तनावपूर्ण है जो कि सीधे सीधे जिला प्रशासन की एकतरफा कार्यवाही व भाजपा नेताओं की पक्षपात रवैया को दर्शाता है हमारी मांग है कि प्रत्येक समाज को उनके होने आयोजन में जिला प्रशासन को नियमपूर्वक संचालित कराना चाहिए जो कि जिला प्रशासन की महंती जिम्मेदारी है।बस्तर में हुए इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को पूर्व में हस्तक्षेप किया जाना था जबकि इस आयोजन के प्रति तनाव व विरोध की स्थिति निर्मित थी परंतु जिला प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व इस आयोजन को निरस्त करना जिला प्रशासन की विफलता है साथ ही भाजपा सरकार की फेलियर है!छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज, सिख समाज सहित प्रत्येक समाज आज परेशान हैं छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार कानून व्यवस्था सम्भालने में पूरी तरह फैल हो चुकी है जिसका जीता जागता उदाहरण जगदलपुर बस्तर भी है!

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आगे कहा है, कि बस्तर जिला प्रशासन की नाकामी की वजह से आज जगदलपुर में तनाव की स्थिति निर्मित हुई हैं आख़िर में यह हिमाक़त करने की ताक़त जनप्रतिनिधियों के निष्क्रियता और पक्षपात की रणनीति के कारण हुई है,जिला प्रशासन एकतरफ़ा कार्रवाई कर समाज की भावनाओं का आहत करने पर तुला हुआ है,विदित हों कि पाल दिनकरण के आगमन पर मसीही समाज तैयारी ज़ोर शोर से कर रहा है वहीं उसके विरोध में बजरंग दल खड़ा होता है परंतु जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों को बैठाकर कोई रास्ता नहीं निकाला जिसके चलते आज मसीही समाज और बजरंग दल आमने सामने आ चुके हैं जिससे शहर का माहौल पूरी तरह से ख़राब हों रहा हैं जिसका भविष्य में भी प्रभाव ठीक नहीं होगा क़ानून व्यवस्था जिस प्रकार दिनों दिन बद से बत्तर हो चुकी है जिला प्रशासन इस स्थिति को और बिगाड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है जिला प्रशासन को अपनी गलतियों पर माफ़ी माँगकर तत्काल इसे सुधार करने का प्रयास करना चाहिए बस्तर में आज पर्यंत तक इस प्रकार धार्मिक आयोजन हुवे परंतु आपसी मतभेद और कट्टरवाद की स्थिति कभी निर्मित नहीं हुई।

मौर्य ने कहा मसीह समाज द्वारा पूर्व में धरमपुरा ग्राउंड की परमिशन दी गई जिसे रद्द कर दिया गया जिसके पश्चात मसीह समाज ने अपने आयोजन हेतु चर्च सामाजिक ग्राउंड में तैयारियां की बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा अनुमति निरस्त कर दिया गया जो कि बेहद निंदनीय व अफसोसजनक कार्य है क्या समाज अपने खुद के आयोजन भी नहीं कर सकता?जिला प्रशासन का यह रवैया बिल्कुल गलत है!जिला प्रशासन को कानून हांथ में लेने वाले पर बेशक कार्यवाही करना चाहिए,किसी भी समाज के व्यक्ति को कानून हाथ में लेने का अधिकार बिल्कुल भी नही है और ऐसे कृत्य करने वालों पर जिला प्रशासन को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।इसके पूर्व में भी नारायणपुर में ऐसे ही हालात निर्मित हुई थी परंतु जिला प्रशासन द्वारा सही वक्त पर कोई सुध नहीं ली गई जिसके चलते वहां पर भी स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई थी जो कि जिला प्रशासन की विफलता थी जिला प्रशासन को आपसी समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करना चाहिए,जिससे समाज और प्रशासन में आपसी सामंजस्य बना रहे।

जगदलपुर शहर में बौद्ध समाज, मुस्लिम, सिख, सतनाम,जैनी समाज सहित अन्य समाज अपने विधि विधान अनुरूप अपने स्तर पर आयोजन करते हैं,एकता और सद्भावना के साथ त्यौहार मनाए जाते है,जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व सरकार की होती है।परंतु जनप्रतिनिधियों के निष्क्रियता और पक्षपात की रणनीति के कारण जिला प्रशासन द्वारा किए गए एकतरफा कार्यवाही से आज शहर में धार्मिक भेदभाव बढ़ रहा है जो कि जनहित और शहर के एकता व सद्भावना के विपरीत है मैं सभी समाज प्रमुखों से अपील करता हूँ कि आप सभी आगे आये और शहर के शांत प्रिय और स्वच्छ माहौल को फिर से वापस लाने में अपनी महती भूमिका निभाये।

पूर्व महापौर जतिन जायसवाल ने कहा छत्तीसगढ़ हमेशा से शांतिप्रिय राज्य रहा है यहां हर समाज अपने विधि विधान के साथ एकता, अखंडता व सामाजिक सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने त्यौहार मनाते है किंतु भाजपा की महज 10 महीनों की सरकार से आज प्रत्येक समाज, वर्ग परेशान व आहत है मसीह समाज के आयोजन में जिला प्रशासन की निष्क्रियता उजागर हुई है जो कि भाजपा सरकार की सबसे बड़ी फेलियर है इस सरकार से कानून व्यवस्था नही संभल रही है जनता को सुरक्षा देने में यह सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है,आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी!

इस अवसर पर पूर्व महापौर जतिन जायसवाल,जितेंद्र अहुलवालिया, प्रशांत जैन,महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,पार्षद विक्रम सिंह डांगी, लता निषाद,कोमल सेना, सुषमा सुता,आभास महंती,शुभम यदु, ललिता राव,बलदेव साहू,दयाराम नाग आदि मौजूद रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर संबित मिश्रा ने ’’बस्तर ओलंपिक’’ खेल प्रतियोगिता का किया विधिवत शुभारंभ

Mon Nov 11 , 2024
भोपालपटनम और उसूर मे ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य आयोजन भय और आंतक के तिलिस्म को तोड़ता हुआ बस्तर ओलंपिक, सुदूर एवं माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं में खेल प्रतियोगिता का जबरदस्त उत्साह बीजापुर 11 नवम्बर 2024- छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर बस्तर संभाग के […]

You May Like