कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक

गर्भवती महिलाओं को आयरन फॉलिक एसिड की गोली खाने के लिए लोगो को करें जागरूकता – अनुराग पाण्डेय 

बीजापुर 08 फरवरी 2024- बीजापुर जिला के सुदूर एवं अतिसंवेदन क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमला नियमित पहुंचकर ग्रामिणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें विकास कार्यों का जायजा लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न सेवा संवर्ग के स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी ली। छात्रावास एवं आश्रमों में स्कूली बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच करने एनिमिक एवं गर्भवती महिलाओं को आयरन फॉलिक एसिड की गोली खाने के लिए लोगो में जागरूकता लाने की बात कही।

स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में संचालित नवाचार एवं सामुदायिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जिसमें गर्भवती महिलाओं में विशेष योगाभ्यास, सुरक्षित शिशु स्वास्थ्य अभियान, सिरहा गुनिया सम्मेलन, अंदरूनी इलाकों में मोटर बाईक एम्बुलेंस, एएनएम को कीटबैग वितरण की जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच नियमित रूप से करने का कलेक्टर ने निर्देश दिए । इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय राम टेके, सिविल सर्जन डॉ यशवंत कुमार ध्रुव, बीएमओ, बीपीएम एवं सेक्टर इंचार्ज उपस्थित थे

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले की तमाम पटाखा दुकानों और गोदामों की होगी जांच,एसडीएम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित

Thu Feb 8 , 2024
जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश,तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश बिलासपुर, 08 फरवरी 2024/जिले की तमाम पटाखा दुकानों और गोदामों की जांच होगी। एसडीएम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम द्वारा इनकी जांच कर तीन दिवस के भीतर प्रतिवेदन करना होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इस […]

You May Like

Breaking News