फार्मासिस्ट एक,मरीज अनेक,घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही है दवाइयां 

सीजी एमएससी से, टेंडर एवं कोटेशन के आधार पर कौन सी दवाइयां मंगाई जा रही है?

बीजापुर। जिला अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टरों की परामर्श लेने के बाद निशुल्क दवा लेने मरीजों की लंबी कतार दवा काउंटर रहती है जिन्हे दवा देने केवल एक फार्मासिस्ट है वहीं कतार में घंटो खड़े होने के बाद भी उन्हें पूरी दवाइयां नहीं मिलती, अंततः मरीजों को अन्य दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ता है।

बीजापुर जिला बनने के बाद नागरिकों को जिला अस्पताल में उपचार की बुनियादी सुविधाएं मिलने की बेहद उम्मीद थी मगर जिला अस्पताल में उपचार की दशा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरह सिकुड़ कर रह गया है जहां मौजूद डॉक्टर औपचारिकता पूर्ण इलाज तो कर रहे हैं लेकिन मरीजों को मुकम्मल दवाइयां अस्पताल से नहीं मिल पा रहा है ओपीडी में इलाज के लिए आए हुए मरीजों को डॉक्टर परामर्श के दौरान लंबी चौड़ी दवाइयां लिखकर देते हैं उन दवाइयां को लेने मरीज पर्ची लेकर लंबी कतार में खड़े हो जाते हैं घंटों लाइन में लगने के बाद केवल दो या तीन दवाइयां ही निशुल्क मिलती है,फार्मासिस्ट द्वारा बाकी अन्य दवाइयों को बाहरी मेडिकल से लेने का हवाला देकर दवाई काउंटर से चला कर दिया जा रहा है। यानी जिला अस्पताल में मरीजों के साथ निशुल्क उपचार के नाम पर का छलावा हो रहा है।

___________________________________________

बीजापुर जिला अस्पताल के ओपीडी में रोजाना मरीजों की संख्या सैकड़ो की तादात पर रहती है जिन्हे दवा देने के लिए केवल एक ही फार्मासिस्ट उपलब्ध रहता है जबकी इस पद पर और भी कर्मचारी है मगर उन्हें अस्पताल का स्टोर इंचार्ज नियुक्त कर साहब घोषित कर दिया गया जो ऑफिस टाइमिंग के मुताबिक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं जिनपर सिविल सर्जन का भी लगाम नहीं है।

___________________________________________

सीजीएमएससी द्वारा लाखों रुपय की दवाइयों सप्लाई होती है,यही नहीं निजी फर्मों से भी टेंडर के जरियो तथा कोटेशन के आधार पर लाखों, करोड़ों की दवाइयां खरीदी जाती है इतनी दवाइयां लेने के बावजूद भी मरीज को दवाइयां पूरी नहीं मिलना गंभीर विषय है आखिर सीजी एमएससी एवं टेंडर – कोटेशन से ली हुई दवाइयों का क्या किया जा रहा है?

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेक्षकों की उपस्थिति में राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों की हुई बैठक

Sat Feb 1 , 2025
प्रेक्षक एवं रिर्टरिंग अधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्हों के आबंटन, आचार संहिता के पालन सहित निर्वाचन से जुड़े विभिन्न प्रक्रियाओं की सुक्ष्मतापूर्वक दी गई जानकारी बीजापुर 31 जनवरी 2025- नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत सामान्य प्रेक्षक नीलम टोप्पो, व्यय प्रेक्षक आनंद राम रात्रे एवं रिटर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल की उपस्थिति […]

You May Like

Breaking News