स्वामित्व योजना अर्न्तगत भोपालपटनम के रूद्रारम में हुआ ड्रोन सर्वे

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने स्वामित्व योजना के लाभ के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी

बीजापुर 16 फरवरी 2024- भोपालपटनम तहसील के 90 पंचायतों का स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे, सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की उपस्थिति में टीम द्वारा ड्रोन सर्वे किया गया। कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जो आबादी का सर्वे किया जा रहा है। वह स्वामित्व योजना के अंतर्गत है सामान्यतः अभी तक राजस्व रिकार्ड में जितने भी गांव के जमीन होती थी एक या दो खसरे में सीमित होती थी। उसमें व्यक्तिगत जगह का चिन्हांकन नहीं होता था, चिन्हांकन नहीं होने के कारण उसका कोई रेवेन्यू रिकार्ड नहीं बनता था यद्यपि कुछ पट्टे बनाकर दिए जाते थे। लेकिन उसको और अधिक प्रमाणित करने के लिए भारत सरकार ने लागू किया है छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा पूर्णतः सहयोग किया जा रहा है।

सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन सर्वे का कार्य किया जाएगा। फिर व्यक्तिगत पट्टा स्वामित्व योजना के तहत दिए जाऐंगे। इन पट्टे के धारकों को पूर्ण अधिकार रहेगा। वह जमीन के एवज में ऋण ले सकेंगे। जमीन क्रय विक्रय कर सकेंगे यह महत्वाकांक्षी योजना है। सामान्य सर्वे में लोगो को अपनी भूमि के कम ज्यादा होने का डर और विवाद रहता थ। इस सर्वे के माध्यम से इस तरह की विवादास्पद स्थिति नहीं बनेगी। ड्रोन सर्वे के दौरान एसडीएम वाय के नाग, तहसीलदार मोहन साहू, सीईओ जनपद पंचायत एसबी गौतम सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे ग्रामीणों ने ड्रोन सर्वे के इस योजना की तारीफ करते हुऐ भारत सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तेंदूपत्ता शाखकर्तन और अग्नि सुरक्षा पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Fri Feb 16 , 2024
तेंदूपत्ता शाखकर्तन और अग्नि सुरक्षा पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बीजापुर 16 फरवरी 2024- जिला यूनियन बीजापुर वनमण्डल बीजापुर में तेंदूपत्ता शाखकर्तन एवं अग्नि सुरक्षा संबंधी जिला स्तरीय कार्यशाला सीजन 2024 का 16 फरवरी 2024 को बांस डिपो बीजापुर में आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वनसंरक्षक एवं पदेन […]

You May Like