महापौर सफिरा साहू के भाजपा ज्वाईन करने को लेकर राजीव भवन में महिला कॉंग्रेस व महिला पार्षदों ने की प्रेसवार्ता

जगदलपुर:आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में महापौर सफिरा साहू के भाजपा जॉइन होने व पीसीसी चीफ दीपक बैज व शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य पर दिए गए बयानबाज़ी को लेकर महिला कॉंग्रेस व महिला पार्षदों द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई

इस अवसर पर पार्षद व शहर अध्यक्ष महिला कॉंग्रेस लता निषाद ने पीसीसी चीफ दीपक बैज व शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य पर महापौर द्वारा लगाए आरोप सरासर निराधार व झूठ बताया, लता निषाद ने कहा आज महापौर जो बयान दे रही है वो बिल्कुल बेबुनियाद है हम सभी पार्षदो की सहमति की वजह से उन्हें महापौर बनाया गया था,कॉंग्रेस पार्टी में किसी भी महिला का अपमान कहि नही किया गया..पार्षद दल की होने वाली बैठक में खुद आकर अनर्गल बयानबाजी कर आरोप जिलाध्यक्ष पर डालना सरासर गलत व निराधार है

निगम अध्यक्ष कविता साहू ने कहा आज महापौर बीजेपी का दामन थाम ली तो वह इस तरह की गलत बयान दे रही है..सिर्फ अपनी भृष्टाचार को छुपाने महापौर ने भाजपा जॉइन किया है..पार्टी में किसी भी महिला को कोई अपमानित नही किया गया है प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज व शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के ऊपर लगाए गए आरोप झूठे है

कॉंग्रेस की प्रत्येक वार्ड की पार्षद ने महापौर से उनकी निधि की जानकारी मांगी है परंतु उन्हें कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल दिया गया,आज बीजेपी में जाते ही वह सती सावित्री बन गई उनके सभी दाग धूल गय..विपक्ष में रहते नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने महापौर की निधि का मामले की बात आयुक्त से कही थी और सत्ता में काबिज भाजपा नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे में अगर थोडी भी इंसानियत है तो महापौर निधि का जांच कराने मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे

वही एमआईसी मेंबर व अम्बेडकर वार्ड पार्षद दीपा नाग ने महापौर सफिरा साहू पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा,महापौर सफिरा साहू द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के दिन ही उन्हें पैसों का लालच देकर भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया गया था परंतु दीपा नाग द्वारा महापौर का यह ऑफर ठुकरा दिया दीपा नाग ने कहा मैं कॉंग्रेस पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता हूं और पार्टी से गद्दारी कभी नहीं कर सकती

इस प्रेसवार्ता में निगम अध्यक्ष कविता साहू, शहर अध्यक्ष महिला कॉंग्रेस लता निषाद, अपर्णा बाजपेयी, कोमल सेना, सुनीता सिंह सहित कॉंग्रेस के समस्त पार्षदगण आदि मौजूद रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस्तर प्रत्याशी महेश कश्यप का धुंआधार प्रचार 40 लोग भाजपा में हुए शामिल कांग्रेस ने बस्तर को धर्मांतरण का गढ़ बनाया:कश्यप

Fri Mar 29 , 2024
जगदलपुर: भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने शुक्रवार को अपने प्रचार प्रसार को बस्तर विधानसभा के बस्तर मंडल से प्रारंभ किया एवं कुडकनार, घाटकवाली, मुंडा पाल चोकर, मरलेंगा, करमरी, आडावाल, मावलीगुड़ा समेत डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा एवं जनसंपर्क किया । कुड़कानार पहुँचने पर भाजपा प्रत्याशी का हुआ स्वागत, भाजपा की […]

You May Like